टाइम्स ऑफ़ इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट में व्यक्ति का नाम नही साझा किया गया, लेकिन लिखा है की "डी-विंग में रहने वाला एक व्यक्ति इस महीने की शुरूआत में स्पेन से लौटा था और उसका हवाई अड्डे पर नेगेटिव परीक्षण आया था जिसके बाद उसे 15 दिनों के लिए क्वारैंटाइन में रहने की सलाह दी गई थी। 12 वें दिन व्यक्ति में कोरोनावायरस के लक्षण विकसित हुए। उसके बाद उसे और उसकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया।"
अस्पताल में टेस्ट के बाद व्यक्ति को कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया आया और उनकी पत्नी का परीक्षण निगेटिव रहा। साथ ही ये भी बताया गया है की जो भी व्यक्ति जो इस कपल के संपर्क में आया, उन सभी का भी टेस्ट किया गया जो की खुशकिस्मती से नेगेटिव आया है। यह सारा वाक्य 26 मार्च का है और इसके बाद से ही इस सोसायटी को सील कर दिया गया। साथ ही इस सोसाइटी के बाहर पुलिस भी तैनात है ताकि कोई अन्दर या बाहर न आ - जा सके!