Bollywood News


रामायण के 'राम' अरुण गोविल को मिला वेब सीरीज का ऑफर

रामायण के 'राम' अरुण गोविल को मिला वेब सीरीज का ऑफर
इन दिनों देश चाहे कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण लगे लॉकडाउन से ग्रस्त हो मगर 1987 में प्रसारित हुई रामानंद सागर के फैन्स बहुत ज्यादा खुश हैं. जिसका कारण है इस टीवी शो का 32 साल के बाद फिर से दूरदर्शन पर प्रसारित होना. इसके प्रसारण से जहाँ लोग खुश हैं और दूरदर्शन बार्क की नयी रेटिंग के मुताबिक़ फिलहाल भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल बन गया है वहीँ अब इसके कलाकारों के लिए भी गुड न्यूज़ आ रही है.

रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को हाल ही में इस शो के चलते कई नए ऑफर्स के साथ एक वेब सीरीज़ का भी ऑफर मिला है. एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार अरुण ने बताया की उन्हें ऑफर तो आया है मगर वे कुछ करेंगे या नहीं इस पर उन्होंने अब तक विचार नहीं किया है. उनका कहना है जो भी होगा वो लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद ही होगा.

अरुण के साथ - साथ इस शो पर माता सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखालिया भी अपने अगले प्रोजेक्ट में हमें भारत कोकिला कही जाने वाली स्वर्गीय सरोजिनी नायडू के किरदार में दिखेंगी. बता दें की रामानन्द सागर की 'रामायण' साल 1987 से लेकर 1988 तक दूरदर्शन पर [प्रसारित होती थी. कोरोना वायरस लॉकडाउन में डिमांड के कारण इसे फिर से शुरू किया गया है और दूरदर्शन पर आप इसे सुबह 9 बजे और राट 9 बजे देख सकते हैं.

End of content

No more pages to load