Bollywood News


लता मंगेशकर और आशा भोंसले समेत 18 दिग्गज गायक फिर आएँगे साथ

लता मंगेशकर और आशा भोंसले समेत 18 दिग्गज गायक फिर आएँगे साथ
एक दौर था जब भारतीय एंटरटेनमेंट जगत की कोकीलाएं लता मंगेशकर और आशा भोंसले जब एक साथ परफॉर्म करने आती थी तो पूरे देश की जनता दिल थाम कर इन्हें सुनती उर आनंदित हो उठती थी. कई साल बीत गए हैं और लोगों ने इन दोनों बहनों की शानदार जोड़ी को एक साथ न ही सुना और न ही देखा है लेकिन अब आख़िरकार हमारी ये ख्वाहिश भी पूरी होने वाली है क्यूंकि गीतकारों की संस्था इसरा एक कॉन्सर्ट करने जा रही है जिसमे कई दिग्गज गीतकार परफॉर्म करने वाले हैं.

इस कॉन्सर्ट में भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर और उनकी बहन आशा भोंसले समेत एस पी बालासुब्रमन्यम, उडती नारायण, अनूप जलोटा, सुदेश भोंसले, अलका याग्निक, कुमार सानु, हरिहरन, सोनू निगम और कैलाश खेर के साथ - साथ और भी कई संगीतकार लोगों के लिए परफॉर्म करके उन्हें एंटरटेन करेंगे. कोरोनावायरस के बीच लोगों का मन हल्का करने और इस संकट के माहौल को थोडा हल्का करने के लिए ये कॉन्सर्ट आयोजित किया जा रहा है.

इस कॉन्सर्ट का नाम है संगीत सेतु जोआपको आज रात 8-9 और कल यानी रविवार को भी रात 8-9 बजे के बीच दूरदर्शन पर देखने को मिलेगा. इसके साथ - साथ ये आपको जिओ टीवी, एम्कएक्स प्लेयर, वोदफोने प्ले, हॉटस्टार, और भी कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिलेगा.इससे मिलने वाली राशि कोरोना वायरस राहत कार्य के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दी जाएगी.

End of content

No more pages to load