Bollywood News


मसकली 2.0 पर बन रहे मीम, मोहित चौहान ने भी किया क्रिटीसाइज़

मसकली 2.0 पर बन रहे मीम, मोहित चौहान ने भी किया क्रिटीसाइज़
कुछ दिन पहले ही रिलीज़ हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया स्टारर गाने मसकली 2.0 को लेकर इसके निर्माताओं की खूब किरकिरी हो रही है. पहले तो ये गाना फैन्स को ही पसंद नहीं आया. उसके बाद ओरिजिनल मसकली के कंपोजर एआर रहमान ने भी ट्विटर पर इसके नए वर्ज़न को लेकर नाराज़गी जताते हुए लोगों से ओरिजिनल गाने को सुनने और एन्जॉय करने के लिए कहा और अब इस गाने को नापसंद करने वालों की लिस्ट में ओरिजिनल गाना गाने वाले मोहित चौहान का नाम भी जुड़ गया है.

जी हाँ, मोहित चौहान ने हाल ही में मसकली 2.0 ए बारे में बात करते हुए कहा की "जब कोई अर्सिस्त एक गाना बनता है वो वह उस पर दिल 'ओ' जान से महनत करता है. मगर जब वो गाना एक बार हिट हो जाता है तो कुछ लोग उसे उठा कर उसे बर्बाद करते देते हैं और ये बिलकुल ठीक नहीं है". बता दें की मसकली 2.0 की हर तरफ किरकिरी हो रही है और अब तो इस पर मीम भी बनने लगे हैं. हाल ही में जयपुर पुलिस ने कोरोना वायरस के लिए लोगों को अवेयर करने के लिए एक ट्वीट किया जिसमे लिखा था की अगर बेवजह कोई घर से बहार निकला तो उसे कमरे में बंद करके लगातार मसकली 2.0 सुनाया जाएगा. देखिये ट्वीट -



बता दें की मसकली का रीक्रिएटेड वर्ज़न सचेत टंडन और तुलसी कुमार ने गाया है और इसे कंपोज़ किया है हिट गानों को रीक्रिएट करने के लिए मशहूर तनिष्क बागची ने. गाने में मरजावां के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी हमें फिर देखने को मिली है. वहीँ ओरिजिनल गाने को लिखा था प्रसून जोशी ने, कंपोज़ किया था ए आर रहमान ने और गाया था मोहित चौहान ने.

End of content

No more pages to load