जी हाँ, मोहित चौहान ने हाल ही में मसकली 2.0 ए बारे में बात करते हुए कहा की "जब कोई अर्सिस्त एक गाना बनता है वो वह उस पर दिल 'ओ' जान से महनत करता है. मगर जब वो गाना एक बार हिट हो जाता है तो कुछ लोग उसे उठा कर उसे बर्बाद करते देते हैं और ये बिलकुल ठीक नहीं है". बता दें की मसकली 2.0 की हर तरफ किरकिरी हो रही है और अब तो इस पर मीम भी बनने लगे हैं. हाल ही में जयपुर पुलिस ने कोरोना वायरस के लिए लोगों को अवेयर करने के लिए एक ट्वीट किया जिसमे लिखा था की अगर बेवजह कोई घर से बहार निकला तो उसे कमरे में बंद करके लगातार मसकली 2.0 सुनाया जाएगा. देखिये ट्वीट -
मत उडियो, तू डरियो
— Jaipur Police (@jaipur_police) April 9, 2020
ना कर मनमानी, मनमानी
घर में ही रहियो
ना कर नादानी
ऐ मसक्कली, मसक्कली#StayAtHome #JaipurPolice #TanishkBagchi #Masakali2 #ARRahman @arrahman @juniorbachchan @sonamakapoor @RakeyshOmMehra pic.twitter.com/lYJzXvD8i4
बता दें की मसकली का रीक्रिएटेड वर्ज़न सचेत टंडन और तुलसी कुमार ने गाया है और इसे कंपोज़ किया है हिट गानों को रीक्रिएट करने के लिए मशहूर तनिष्क बागची ने. गाने में मरजावां के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी हमें फिर देखने को मिली है. वहीँ ओरिजिनल गाने को लिखा था प्रसून जोशी ने, कंपोज़ किया था ए आर रहमान ने और गाया था मोहित चौहान ने.