कुछ समय पहले ये खबर आई थी की बॉक्स ऑफिस पर लगातार 8 हिट फ़िल्में देने वाले आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म भी एक हटके सब्जेक्ट पर आधारित होगी जिसमे उनके साथ 'जवानी जानेमन' के बॉलीवुड कदम रखने वाली अभिनेत्री अलाया फर्नीचरवाला नज़र आ सकती हैं, लेकिन कुछ ही दिन के बाद खबर ये आई की फिल्म में आयुष्मान के साथ 'शुभ मंगल सावधान' और 'बाला' में काम कर चुकी भूमि पेडनेकर नज़र आ सकती हैं और अब कहानी में एक और ट्विस्ट आ गया है.
हालिया ख़बरों की मानी जाए तो अब आयुष्मान के साथ इस फिल्म में इसके निर्माता मृणाल ठाकुर को कास्ट करने पर विचार कर रहे हैं जिसके लिए मृणाल को ऑफर भी पहुँच गया है. सूत्रों की मानी जाए तो इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के लिए निर्माताओं को एक देसी करैक्टर की ज़रूरत है और मृणाल इस किरदार में परफेक्ट बैठेंगी. खबर के मुताबिक़ मृणाल न फिल्म के लिए हाँ कर दी है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
बता दें की मृणाल ठाकुर हमें अब तक ऋतिक रॉशन के साथ 'सुपर 30' और जॉन अब्राहम के साथ 'बाटला हाउस' में नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा मृणाल ठाकुर हमें शाहिद कपूर के साथ गौतम टिन्नौरी की 'जर्सी' में और साथ ही फरहान अख्तर के साथ राकेश ओमप्रकाश महरा की 'तूफ़ान' में भी इस साल नज़र आएंगी. हालांकि दोनों फिल्मों की रिलीज़ कोरोना वायरस के कारण आगे बढ़ सकती है.
आयुष्मान के साथ 'स्त्री रोग विभाग' में दिख सकती हैं मृणाल ठाकुर
Saturday, April 11, 2020 16:25 IST


