कोरोना वायरस के कारण जहाँ पूरी दुनिया परेशान है और अपने - अपने घरों में कैद हो कर रह गयी है वहीँ बॉलीवुड की कई बड़ी - बड़ी फ़िल्में भी इस कारण से आगे बढ़ गयी है और कईयों की तो शूटिंग भी रुक गयी है. बागी 3 और अंग्रेजी मीडियम जैसी फिल्मों को लॉकडाउन से सिनेमाघर बंद होने की वजह से नुक्सान हुआ और कुछ फ़िल्में ऐसी भी हैं जिन्हें इस महामारी के कारण डिजिटल पर रिलीज़ करने पर विचार किया जा रहा है.
अंग्रेजी मीडियम के डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने के बाद ये ख़बरें आ रही थी की अब अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' भी डिजिटल प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ होंगी क्यूंकि हालात सामान्य होने में कम से कम 3 महीने का समय लग सकता है. लेकिन अब रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबशिश सरकार ने साफ़ कर दिया है की ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है.
जी हाँ, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ शिबशिश ने कहा की सूर्यवंशी और 83 काफी बड़ी और बहुत्प्रतिक्षित फ़िल्में हैं और इन्हें डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ नहीं किया जा सकता. ये फ़िल्में सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होंगी हालांकि इसमें कुछ महीनों का समय लग सकता है लेकिन उनकी टीम इसके लिए तैयार है. गौरतलब है की दोनों ही फिल्मों का बजट काफी बड़ा है और इन्हें डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने से निर्माताओं को भारी नुक्सान भी हो सकता है जिसे झेलने से बेहतर है की इंतज़ार ही कर लिया जाए.
डिजिटली नहीं बल्कि सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होंगी 'सूर्यवंशी' और '83'
Saturday, April 11, 2020 16:32 IST



