Bollywood News


सारा अली खान की ये तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल!

सारा अली खान जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही क्यूट भी हैं. उनकी दिलकश अंदाज़, मनमोहक मुस्कान और भोला - भला अंदाज़ फैन्स को हर बार और ज्यादा दीवाना बना देता है. बड़े ही कम समय में सारा के बॉलीवुड की बड़ी - बड़ी अभिनेत्रियों से ज्यादा फैन्स बन गए हैं जो उनकी हर एक अदा के दीवाने हैं और उनकी एक - एक झलक को बताद रहते हैं. हाल ही में सारा ने एक और तस्वीर इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा की है जो की सोशल मीडिया पर फिलहाल तेज़ी से वायरल हो रही है.

सारा भी फिलहाल सबकी ही तरह अपने घर पर लॉकडाउन के कारण बंद हैं हैं लेकिन इस समय में भी वे फैन्स के साथ सोशल मीडिया के ज़रिये टच में हैं. सारा ने थोड़ी देर पहले एक तव्सीर इन्स्टाग्राम पर अपलोड की है जिसमे वे एक ब्लैक एंड वाइट अवतार में किसी अप्सरा से कम नहीं नज़र आ रही हैं. लेकिन जो चीज़ ज्यादा ध्यान खींच रही है वह है सारा की तस्वीर की कैप्शन जिसमे उन्होंने लिखा है "हमारे दिल, दिमाग और आत्मा पर कोई लॉकडाउन नहीं है". देखिये -



बता दें की सारा की आखिरी फिल्म 'लव आज कल (2020)' बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी और जो उम्मीद दर्षकों को सारा - कार्तिक की जोड़ी से थी उस पर खरी नहीं उतरी. जल्द ही सारा हमें वरुण धवन के साथ डेविड धवन की 'कुली नंबर 1' में नज़र आएंगी जो की इसी नाम की 1995 की बॉलीवुड फिल्म का रीमेक है. ये फिल्म 1 मई को रिलीज़ होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिलहाल आगे बढ़ गयी है और लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद ही इसकी नयी रिलीज़ डेट की भी घोषणा हो सकती है.

End of content

No more pages to load