इन दोनों ही फिल्मों के निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट हैं और रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबशिश सरकार ने कुछ दिन पहले ही ये बयान दिया था की वे इन दोनों में से किसी भी फिल्म को डिजिटली रिलीज़ नहीं करने वाले हैं क्यूंकि ऐसा करने से दोनों ही फिल्मों को भारी नुक्सान भी हो सकता है. बता दें की रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी पहले 24 मार्च को रिलीज़ होनी थी और कबीर खान की '83' 10 अप्रैल को लेकिन दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ को कोरोना वायरस के कारण टाल दिया गया और अब तक नयी रिलीज़ की घोषणा नही हुई है.
शिबशिश सरकार के मुताबिक़ नयी रिलीज़ डेट की घोषणा होने में समय लगेगा क्यूंकि लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद भी दोनों फिल्मों का पोस्ट प्रोडक्शन का कुछ काम बाकी है जिसे पहले पूरा किया जाएगा उसके बाद ही इन फिल्मों की नयी रिलीज़ डेट सामने आएगी. बता दें की 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ 10 साल के बाद कैटरिना कैफ की जोड़ी हमें देखने को मिलेगी तो वहीँ '83' में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बाद फिर एक बार एक साथ नज़र आएँगे.