जी, दरअसल बात ये है की फिल्म के निर्माताओं ने इसके ओलिंपिक सीक्वेंस मार्च के महीने में ही फिल्माने के लिए 8 महीने तक मेहनत करके मुंबई में ही 7 करोड़ रुपये की लागत से एक अस्थाई फूटबॉल स्टेडियम तैयार किया था. 9 एकड़ इलाके में फैला ये स्टेडियम अब कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से धुल खाने को मजबूर है. इस सेट पर एक महीने से ज्यादा समय तक शूटिंग होनी थी मगर अब ऐसा होना मुमकिन नही लग रहा.
मैदान के निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा अब इस बात को लेकर चिंतित हैं की अगर जल्द ही कोरोना वायरस का संकट ख़त्म नहीं हुआ और शूटिंग शुरू नही हुई तो आने वाले महीनों में बारिश के कारण सेट को भारी नुक्सान हो सकता है और यहाँ निर्माताओं के करोड़ों रुपये दांव पर लगे हैं. बता दें की मैदान में अजय देवगन के साथ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता दक्षिण भारतीय अभिनेत्री प्रियामणि मुख्य भूमिका में दिखेंगी. साथ ही गजराज राव और बोमन ईरानी भी नज़र आएँगे. ये फिल्म इस साल 11 दिसम्बर को रिलीज़ होगी. इस साल ओम राउत की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म तानाजी से 2020 की पहली बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म