Bollywood News


सलमान ने डॉक्टरों पर पत्थर फेंकने वालों को कहा जोकर, दी ये नसीहत

सलमान ने डॉक्टरों पर पत्थर फेंकने वालों को कहा जोकर, दी ये नसीहत
कोरोना वायरस महामारी को लेकर पूरी दुनिया में इस समय डॉक्टर्स और फ़ालत वर्कर्स लोगों को बचाने के लिए दिन रात एक करके काम करने में लगे हुए हैं. भारत में इस महामारी के गंभीर संकट को देखते हुए फिलहाल लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस बीच ज्यादातर लोग डॉक्टरों, हेल्थ वर्कर्स और पुलिसवालों का साथ देख रहे हैं और उनकी हरसंभव मदद भी कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इनकी मदद करने के बजये इन्ही पर पत्थर बरसाने में लगे हुए हैं.

जी हाँ, ऐसे लोगों को उनके धर्म को दरकिनार करते हुए सलमान खान ने अपने लेटेस्ट विडियो में बेवक़ूफ़ और जोकर बताया है. 10 मिनट के इस विडियो में सलमान खान कहते नज़र आते है की हैं "नमाज़ पढनी है या पूजा करनी है तो घर पर करो, हाँ अल्लाह या भगवान् के पास जल्दी जाना है तो घर से बाहर निकलो. अगर लोगों ने ठीक से लॉकडाउन का समर्थन किया होता तो अब तक ये वायरस ख़त्म हो चुका होता.जो डॉक्टर्स, पुलिस और नर्स आपके पास आपकी जान बचाने आ रहे हैं आप उन्ही पे पत्थर बरसा रहे हो, जो पॉजिटिव आ रहे हैं वो अस्पताल से भाग रहे हैं.. अरे भाग कर जाओगे कहाँ .. ज़िन्दगी की ओरे या मौत की ओर. चाँद जोकरों की वजह से ये बिमारी फ़ैल रही है, शुक्रिया अदा करो डॉक्टर्स, पुलिस और नुरसों का और उनकी इज्ज़त करो. दुआ करो की आपको समझाने के लिए मिलिट्री न बुलानी पड़े". देखिये पूरा विडियो -



गौरतलब है की इससे पहले भी सलमान खान कई विडियो बना कर लोगों को जागरूक करने का काम करते नज़र आये हैं. फिलहाल सलमान अपने फार्महाउस में रह रहे हैं जहाँ से वे कोरोना वायरस के लॉक'डाउन के बाद से निकल नहीं पाए हैं. फ़िल्मी परदे पर सलमान की आगामी फिल्म है प्रभु देवा की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' जो की 22 मई को ईद पर रिलीज़ होनी थी मफर कोरोना वायरस के कारण फिलहाल आगे बढ़ा दी गयी है.

End of content

No more pages to load