शाहरुख़ खान के लिए ग्रैमी विनर लेडी गागा ने किया चीयर, फैन्स हुए गागा

Tuesday, April 21, 2020 13:36 IST
By Santa Banta News Network
हाल ही में कोरोना वायरस महामारी के संकट से लड़ने के लिए आयोजित किये गए वन वर्ल्ड: टूगेदर एट होम कॉन्सर्ट में जब शाहरुख़ खान आये तो उनके फैन्स जो की दिल थाम कर उन्हें देखने का इंतज़ार कर रहे थे ख़ुशी से झूम उठे. लेकिन बात ये नहीं है, बात ये है की टीवी से आँखें चिपकाए बैठे शाहरुख़ के इन चाहनेवालों में भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के फैन्स शामिल थे और इन्ही फैन्स में एक नाम था ग्रैमी अवार्ड विनर हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा का.

जी हाँ, कल शाम जब इन कॉन्सर्ट के दौरान शाहरुख़ खान भी टीवी पर आये तो उनके लाखों क्रोरोदं चाहनेवालों के साथ साथ लेडी गागा भी उनके लिए चीयर करती दिखी और उन्होंने अपनी उत्सुकता अपने इन्स्टाग्राम स्टोरी के ज़रिये ज़ाहिर की जिसमे उन्होंने अपने घर से शाहरुख़ की स्पीच पोस्ट की. ये स्टोरी इसके बाद शाहरुख़ के कई फैन पेज भी रीपोस्ट करते दिखे और इस विडियो को देख कर आप आसानी से समझ सकते हैं की लेडी गागा शाहरुख़ की कितनि बड़ी फैन हैं. देखिये -



बता दें की शाहरुख़ खान और लेडी गागा लम्बे समय से एक दुसरे के दोस्त हैं और इसकी शुरुआत लगभग 10 साल पहले हुए थी जब शाहरुख़ खन ने लेडी गागा के इंडिया ट्रिप के समय उनका इंटरव्यू लिया था. वन वर्ल्ड कॉन्सर्ट में शाहरुख़ खान के अलावा, बेयौन्से, प्रियंका चोपड़ा सहित कई अंतर्राष्ट्रीय सितारे शामिल हुए थे. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आयोजित इस कांकेर के ज़रिये लगभग 127 मिलियन डॉलर्स जमा हुए हैं जो की सराहनीय है.

शाहरुख़ ने इस कॉन्सर्ट के दौरान अपनी स्पीच में कहा की "भारत और भारत के लोगों को पूरी दुनिया की ही तरह इस वायरस से काफी ख़तरा है. इस महामारी से लड़ने में बहुत म्हणत लगने वाली है और यही समय है एक्शन लेने का". शाहरुख़ ने ये भी कहा की इस वायरस से लड़ने के लिए पूरी दुनिया को एक साथ आना पड़ेगा. बता दें की कोरोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के कुल 24 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं वहीँ भारत में अब तक कुल 17265 मामले सामने आये हैं. इनमे से 2500 से ज्यादा ठीक हुए हैं और 500 से ज्यादा अपनी जान गंवा चुके हैं.
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025
हॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'स्ट्रीट फाइटर' में विद्युत जामवाल की इस किरदार के द्वारा हुआ- धमाकेदार डेब्यू!

जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के

Tuesday, July 15, 2025
दिशा पाटनी का रेड बिकिनी बारिश में भीगते हुए कामुक और बोल्ड फोटोशूट वायरल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार दिशा पाटनी अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए मशहूर हैं। वह सोश्ल

Tuesday, July 15, 2025