Bollywood News


शाहरुख़ खान के लिए ग्रैमी विनर लेडी गागा ने किया चीयर, फैन्स हुए गागा

शाहरुख़ खान के लिए ग्रैमी विनर लेडी गागा ने किया चीयर, फैन्स हुए गागा
हाल ही में कोरोना वायरस महामारी के संकट से लड़ने के लिए आयोजित किये गए वन वर्ल्ड: टूगेदर एट होम कॉन्सर्ट में जब शाहरुख़ खान आये तो उनके फैन्स जो की दिल थाम कर उन्हें देखने का इंतज़ार कर रहे थे ख़ुशी से झूम उठे. लेकिन बात ये नहीं है, बात ये है की टीवी से आँखें चिपकाए बैठे शाहरुख़ के इन चाहनेवालों में भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के फैन्स शामिल थे और इन्ही फैन्स में एक नाम था ग्रैमी अवार्ड विनर हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा का.

जी हाँ, कल शाम जब इन कॉन्सर्ट के दौरान शाहरुख़ खान भी टीवी पर आये तो उनके लाखों क्रोरोदं चाहनेवालों के साथ साथ लेडी गागा भी उनके लिए चीयर करती दिखी और उन्होंने अपनी उत्सुकता अपने इन्स्टाग्राम स्टोरी के ज़रिये ज़ाहिर की जिसमे उन्होंने अपने घर से शाहरुख़ की स्पीच पोस्ट की. ये स्टोरी इसके बाद शाहरुख़ के कई फैन पेज भी रीपोस्ट करते दिखे और इस विडियो को देख कर आप आसानी से समझ सकते हैं की लेडी गागा शाहरुख़ की कितनि बड़ी फैन हैं. देखिये -



बता दें की शाहरुख़ खान और लेडी गागा लम्बे समय से एक दुसरे के दोस्त हैं और इसकी शुरुआत लगभग 10 साल पहले हुए थी जब शाहरुख़ खन ने लेडी गागा के इंडिया ट्रिप के समय उनका इंटरव्यू लिया था. वन वर्ल्ड कॉन्सर्ट में शाहरुख़ खान के अलावा, बेयौन्से, प्रियंका चोपड़ा सहित कई अंतर्राष्ट्रीय सितारे शामिल हुए थे. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आयोजित इस कांकेर के ज़रिये लगभग 127 मिलियन डॉलर्स जमा हुए हैं जो की सराहनीय है.

शाहरुख़ ने इस कॉन्सर्ट के दौरान अपनी स्पीच में कहा की "भारत और भारत के लोगों को पूरी दुनिया की ही तरह इस वायरस से काफी ख़तरा है. इस महामारी से लड़ने में बहुत म्हणत लगने वाली है और यही समय है एक्शन लेने का". शाहरुख़ ने ये भी कहा की इस वायरस से लड़ने के लिए पूरी दुनिया को एक साथ आना पड़ेगा. बता दें की कोरोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के कुल 24 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं वहीँ भारत में अब तक कुल 17265 मामले सामने आये हैं. इनमे से 2500 से ज्यादा ठीक हुए हैं और 500 से ज्यादा अपनी जान गंवा चुके हैं.

End of content

No more pages to load