Bollywood News


शाहरुख़ नेअगली फिल्म के लिए राजकुमार हिरानी को किया कन्फर्म? देखिये ट्वीट

शाहरुख़ नेअगली फिल्म के लिए राजकुमार हिरानी को किया कन्फर्म? देखिये ट्वीट
ज़ीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख़ खान ने अब तक कोई नयी फिल्म साइन नहीं की है और उनके फैन्स इंतज़ार कर कर के बेताब हुए जा रहे हैं. हर कोई शाहरुख़ के एक ही सवाल पूछता है की आखिर उनकी अगली फिल्म कौन सी होगी और हमें कब देखने को मिलेगी. हाल ही में शाहरुख़ खान ट्विटर पर फैन्स के साथ एक सवाल - जवाब सेशन के लिए आये और फैन्स ने उनसे जैम कर सवाल भी किये. इस दौरान शाहरुख़ ने भी कई मजेदार और दिलचस्प जवाब दिए.

एक फैन ने शाहरुख़ के पुछा की उन्होंने ज़रूर ढेर साड़ी स्क्रिप्ट्स पढ़ी होंगी अप एक आद साइन भी कर लो और इसके जवाब में शाहरुख़ ने कहा की 'अबे साइन तो कर दूं अभी शूटिंग कौन करेगा'. वहीँ शाहरुख़ से एक फैन ने ये सवाल कर लिया की सलमान खान का नया गाना 'प्यार करोना' रिलीज़ हुआ है क्या उन्होंने देखा है. इसके जवाब में शाहरुख़ ने हमेशा की तरह हाज़िरजवाबी दिखाते हुए सलमान के गाने की तारीफ भी कर दी और उनके सिंगल होने के तंज भी कस दिया, उन्होंने लिखा 'भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है'.

इसी बीच शाहरुख़ से किसी ने एक सवाल ये भी किया की शाहरुख़ मार्टिन स्कोर्सेसे और क्रिस्टोफर नोलन में से किसके साथ काम करना पसंद करेंगे जिसके जवाब में शाहरुख़ ने लिखा की "वे दोनों ही बेहतरीन निर्देशक हैं लेकिन राजू अपना सा लगता है... नहीं". देखिये ट्वीट -



अब शाहरुख़ का ये ट्वीट कुछ और न सही तो सिर्फ एक इशारा ही है की वे अपनी अगली फिल्म राजकुमार हिरानी के साथ ही करने वाले हैं. बता दें की पिछले काफी समय से चर्चा चल रही है की शाहरुख़ खान ने आखिर राजकुमार हिरानी के साथ काम करने के लिए हामी भर दी है और वे उनकी अगली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में नज़र आएँगे. इस फिल्म का ऐलान वैसे तो अब तक हो जाना चाहिए था मगर कोरोना वायरस के कारण फिलहाल टाल दिया गया है.

End of content

No more pages to load