Bollywood News


फैन ने पूछा पीएम् फण्ड में कितना दान दिया, शाहरुख़ ने दिया ये जवाब!

फैन ने पूछा पीएम् फण्ड में कितना दान दिया, शाहरुख़ ने दिया ये जवाब!
फिलहाल इंसान और इंसानियत कोरोना वायरस के संकट से बुरी तरह जूझ रहे हैं और इस वैश्विक महामारी से लड़ने और इसकी रोकथाम के लिए हर कोई अपने अपने हिसाब से मदद के लिए आगे आ रहा है. कई बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सितारे अब तक कोरोना वायरस राहत फण्ड के लिए पीएम् और सीएम् फण्ड में बड़ी बड़ी रकम दान कर चुके हैं जिनमे विकी कौशल, वरुण धवन, रजनीकांत, प्रभास, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार समेत कई सितारे शामिल हैं.

इनमे सबसे ज्यादा रकम दान की है अक्षय कुमार ने जिन्होंने अब तक कुल 28 करोड़ रुपये इस महामारी से लड़ने के लिए दान किये हैं. अब ऐसे में कुछ सितारों के फैन्स बड़ी रकम दान करने को लेकर आपस में भिड़ने लगते हैं की किसके फेवरेट सितारे ने ज़्यादा रकम दान की है. इसीलिए हाल ही में शाहरुख़ खान जब ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन में फैन्स से बात करने आये तो एक फैन ने उनसे पूछ लिया की आखिर उन्होंने पीएम् फण्ड में कितनी रकम दान की है जिसका शाहरुख़ न बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया. शाहरुख़ ने जवाब में इस फैन से ही पूछ लिया की 'सच मैं.. क्यूँ खजांची है क्या??'. देखिये ट्वीट -



बता दें की शाहरुख़ कभी भी अपने द्वारा दान की गयी रकम का खुलासा नहीं करते. उनका ये मानना है की सच्चा दान कभी भी बता कर नहीं किया जाता है और इसलिए वे कभी अपनी दान की रकम का खुलासा नहीं करते हैं. वहीँ बात करें कोरोना वायरस की तो अब दुनियाभर में इसके कुल 24 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जिनमे से 6.5 लाख ठीक हुए हैं और 1.70 लाख अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीँ भारत में अब तक इसके कुल 18601 मामले आये हैं जिनमे से 3252 ठीक हुए हैं और 590 अपनी जान गंवा चुके हैं.

End of content

No more pages to load