Bollywood News


सलमान का गाने 'प्यार करोना' का विडियो जारी, करते दिखे रैप!

सलमान का गाने 'प्यार करोना' का विडियो जारी, करते दिखे रैप!
कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया फिलहाल संकट में है और अपनी - अपनी सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करने में हर देश जुटा हुआ है. भारत में भी फिलहाल 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है और लोगों को सिर्फ ज़रूरी सामान के लिए ही बहार निकलने की इजाज़त है वो भी सिलेक्टेड टाइम बैंड के बीच. ऐसे में अब अपने अपने घरों में कैद हो कर हर कोई धीरे - धीरे उम्मीद खोने लगा है की हालात क्या कभी अब सामान्य होंगे. कई बॉलीवुड सितारे लोगों को उम्मीद देने के लिए अब कविताएँ और गाने रिलीज़ कर चुके हैं और इस लिस्ट में खुद भाईजान सलमान भी शामिल हो गए हैं.

जी हाँ, कल दोपहर को सलमान खान ने अपने यूट्यूब चैनल का पहला गाना प्यार करोना का ऑडियो रिलीज़ किया था जो की फैन्स को काफी पसंद आया खासकर सलमान का रैप. अब आखिर इसका विडियो भी रिलीज़ हो गया है जिसमे सलमान खान हमें ब्लैक एंड वाइट अवतार में गाना गाते हुए और रैप करते दिखाई दे रहे हैं. इस गाने के ज़रिये सलमान इस मुश्किल समय में घर पर सुरक्षित रहने और डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद करने की अपील करते हुए नज़र आ रहे हैं. देखिये विडियो -



इस गाने को लिखा है सलमान खान और हुसैन दलाल ने, कंपोज़ किया है साजिद - वाजिद ने और संगीत दिया है आदित्य देव ने. ये गाना सलमान के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ पहला विडियो सॉन्ग है जिसे अब तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीँ फ़िल्मी परदे पर सलमान खान हमें प्रभु देवा की आगामी फिल्म राधे में दिशा पाटनी के साथ नज़र आएँगे. ये फिल्म 22 मई को रिलीज़ होनी थी मगर अब कोरोना वायरस के कारण आगे बढ़ा दी गयी है. इसकी नयी रिलीज़ डेट हालात सामान्य होने के बाद ही जारी की जाएगी.

End of content

No more pages to load