पिछले काफी समय से स्पेनिश थ्रिलर टीवी सीरीज़ 'मनी हाइस्ट' दुनिया भर में टॉप शोज़ में ट्रेंड कर रहा है. इस शो के लाखों करोड़ों दीवाने हैं और ज्यादातर देशों में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. भारत में भी नेटफ्लिक्स पर 'मनी हाइस्ट' पिछले काफी दिनों से टॉप पर ट्रेंड कर रहा था मगर हाल ही में इस शो से इसकी टॉप पोज़िशन छिन गयी है. जी हाँ, बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन वीर दास के शो हंसमुख ने इस शो को पछाड़ दिया है.
कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स पर वीर दास का ये कॉमेडी शो रिलीज़ हुआ है और उनके फैन्स को ये इतना पसंद आ रहा है की पिछले कुछ दिनों से 'मनी हाइस्ट' की जगह हंसमुख ही टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. वीर दास से जब इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने कहा "मुझे नहीं मालूम ये कैसे हुआ. मैं तो खुद 'मनी हाइस्ट' का बहुत बड़ा फैन हूँ और मैंने उसके सारे सीज़न भी देखे हैं. मुझे काफी ख़ुशी है की मैं टॉप ट्रेंडिंग में हूँ"
बता दें की वीर दास का ये डार्क कॉमेडी शो 'हंसमुख' एक सीरियल किलर की कहानी है जो की स्टैंडअप कॉमेडियन बनना चाहता है. निखिल गोंसाल्वेज़ द्वारा निर्देशित इस टीवी शो में वीर दास के साथ रणवीर शोरे, अमृता बागची, सुहैल नय्यर, इमामुल्हक, नीरज पाण्डेय, दीक्षा सोनालकर और रवि किशन भी अहम् किरदारों में नज़र आये हैं. ये शो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

Wednesday, April 22, 2020 15:30 IST