Bollywood News


दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के लॉकडाउन में साथ रहने पर बोली कृष्णा श्रॉफ

पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में बॉलीवुड में कई प्रेमी जोड़े एक साथ रहने लगे हैं ताकि एक दूसरे से दूर न रहना पड़े. इसी बीच पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड के गलियारों से ये खबर भी आने लगी है की बी-टाउन के हॉट कपल टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भी लॉकडाउन के बीच एक साथ रहने लगे हैं. उड़ती - उड़ती ये खबर आखिर टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ तक भी पहुंची और उन्होंने इस बात पर आखिर चुप्पी तोड़ी है.

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक़ कृष्णा श्रॉफ ने इस बारे में बात करते हुए कहा "दिशा मेरे भाई के साथ नहीं रह रही हैं. वो हमारे घर के पास रहती हैं और हम लॉकडाउन के पहले भी कभी कभी शॉपिंग करने जाते रहे हैं. टाइगर स्वभाव से से ज्यादा मिलनसार नहीं हैं और उन्हें अकेले रहना ही पसंद है. इसके बाद भी अगर दिशा उनकी दोस्त हैं तो मतलब दिशा काफी कूल है और अगर मेरा भाई किसी लड़की के साथ समय बिताता है तो मतलब वो लड़की सच में काफी कूल है"

गौरतलब है की दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में होने के चर्चे काफी लम्बे समय से चल रहे हैं. दोनों एक साथ 'बागी 2' और 'बागी 3' में काम भी कर चुके हैं हालांकि पूछने पर हर बार दोनों ने यही कहा है की वे रिलेशनशिप में नहीं और आपस में सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. फ़िल्मी परदे पर टाइगर हमें आगे अहमद खान की हीरोपंती 2 में अगले साल नज़र आएँगे. वहीँ दिशा पाटनी सलमान खान के साथ प्रभु देवा की 'राधे' में नज़र आएंगी.

End of content

No more pages to load