जी, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, सलमान खान और भी कई कलाकारों के बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने आगे आ कर भारत में दिन राट काम कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स की सेफ्टी के लिए उन्हें 10000 फुटवियर प्रदान किये हैं. खबर के मुताबिक़ प्रियंका ने 10000 जोड़ी जूते लोस एंजेलेस में भी भेजे हैं और ये क्रोक्स शूज़ हैं जिन्हें पहन कर हेल्थ वर्कर्स लम्बे समय तक ड्यूटी कर सकते हैं वो भी कम्फ़र्टेबल हो कर. इस बात की जानकारी प्रियंका ने इन्स्टाग्राम के ज़रिये की -
बता दें की दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस के कुल 26 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और ये आंकड़ा अबी भी तेज़ी से बढ़ रहा है. इनमे से 784986 ठीक हो चुके हैं और 183424 जान गंवा चुके हैं. भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 21393 केस आये हैं जिनमें से 4258 ठीक हुए हैं और 681 अब तक इस वायरस से जंग हार चुके हैं.