कोरोना वायरस के जानलेवा संकट के चलते फिलहाल हर कोई अपने - अपने घरों में कैद है. आम लोग सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये खुद को व्यस्त रखने और एंटरटेन करने की कोशिश में लगे हुए हैं वहीँ तो वहीँ फ़िल्मी सितारे भी आज कल सोशल मीडिया पर पहले से कई गुना ज्यादा एक्टिव हो गए हैं ताकि अपने फैन्स से जुड़े रह सकें और उन्हें एंटरटेन कर सकें. हाल ही में सलमान खान ने भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और उनका पहला गाना 'प्यार करोना' भी सुपरहिट रहा है.
भाईजान के चाहनेवालों के लिए इस गाने का बाद अब एक और गुड न्यूज़ आ रही है और वो ये की सलमान खान जल्द ही अपने इस चैनल पर दो और गाने रिलीज़ करने वाले हैं. सलमान खान का चैनल मैनेज करने वाले जौडी पटेल ने एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक़ कहा की "सलमान ने दो और गीतकारों से गाने मंगवाए हैं और वे उन पर काम कर रहे हैं. उनमे से वे ही चूज़ करेंगे की उनका अगला गाना कौन सा होगा".
बता दें की लॉकडाउन के बीच कई सितारों ने अपनी मौजूदगी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर काफी बढ़ा दी है. सलमान के अलावा कार्तिक आर्यन ने भी हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया शो शुरू किया है जिसका नाम है 'कोकी पूछेगा'. इस शो में कार्तिक कोरोना वायरस सर्वाइवर्स और कोरोना वायरस ग्रस्त लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स से एंटरटेनिंग तरीके से बातचीत करते हैं और लोगों को जागरूक भी. इस शो को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
सलमान अपने यूट्यूब चैनल पर करेंगे 2 और गाने रिलीज़
Friday, April 24, 2020 16:18 IST


