Bollywood News


भूमि पेडनेकर की पोस्ट वर्कआउट सेल्फी लगा रही है सोशल मीडिया पर आग!

भूमि पेडनेकर की पोस्ट वर्कआउट सेल्फी लगा रही है सोशल मीडिया पर आग!
भूमि पेडनेकर अपनी एक्टिंग का दम 'सांड की आँख', 'दम लगा के हईशा', 'बाला', 'पति पत्नी और वो' समेत और भी कई फिल्मों से दिखा चुकी है. भूमि किसी भी तरह के किरदार में ढलने की अद्भुत प्रतिभा रखती है और जब चाहे जैसा चाहे रूप ले सकती हैं. बात 'बाला' की लतिका की हो या फिर 'पति पत्नी और वो' की ग्लैमरस वेदिका त्रिपाठी की भूमि अपने फैन्स को लुभाना अच्छा से जानती हैं जो उनके अब और भी ज्यादा दीवाने हुए जा रहे हैं.

इस दीवानगी का कारण है भूमि पेडनेकर का सुपर हॉट और फिट अवतार जो की हाल ही में फैन्स को सोशल मीडिया पर देखने को मिला. भूमि ने इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ अपनी पोस्ट वर्कआउट सेल्फी साझा की जिसमे वे बिना किसी मेकअप के बेहद फिट और उससे भी ज्यादा हॉट नज़र आ रही हैं. भूमि ने जैसे ही ये तस्वीर अपलोड की फैन्स ने कमेंट्स सेक्शन में तारीफ का अम्बार लगा दिया और अभी तक उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक ऑफ़ डिस्कशन बनी हुई है. देखिये -



फ़िल्मी परदे पर भूमि की आखिरी फिल्म भानु प्रताप सिंह की 'भूत: द हौंटेड शिप' जिसमे वे विकी कौशल के साथ नज़र आई थी. फिल्म को ठीक रिव्यु ही मिले थे और इसकी कमिया भी ठीक - ठाक ही रही. भूमि की आगामी फिल्म है जी अशोक को हॉरर-थ्रिलर 'दुर्गावती' जो की तेलुगु फिल्म 'भागमती' का रीमेक होगी. इस फिल्म में भूमि हमें डबल रोल में दिखेंगी और साथ ही अरशद वारसी, माहि गिल, मुरली शर्मा, और केमियों रोल में अक्षय कुमार भी नज़र आएँगे. दुर्गावती इस साल की आखिरी तिमाही में रिलीज़ हो सकती है.

End of content

No more pages to load