कोरोना वायरस महामारी और इसके कारण देश में लगे लॉकडाउन के बीच जहाँ एक तरफ लोगों को परेशानी हो रही वहीँ दूसरी तरफ थोड़ी बहुत ख़ुशी भी हुई जब 'महाभारत' और 'रामायण' जैसे सुपरहिट और यादगार टीवी सेरिअल्स ने कुछ दिन पहले दूरदर्शन पर वापसी की. 80 के दशक के अंत में प्रसारित हुई इन धारावाहिकों से देश के करोड़ों लोगों की यादें जुडी हुई थी जो की ताज़ा हो गयी और अब जल्द ही कुछ और यादें भी ताज़ा करने खुद श्री कृष्णा भी दूरदर्शन पर वापसी करने वाले हैं.
जी हाँ, दूरदर्शन को महाभारत और रामायण प्रसारित करने के कारण काफी फायदा हुआ और इससे उनकी रेटिंग्स भी नंबर 1 पर पहुँच गयी. पिछले 15 हफ़्तों की टीवी रेटिंग्स के अनुसार अब भी रामायण और महाभारत अब भी टॉप पर काबिज़ हैं और ये रेटिंग्स बढाने के लिए 1993 से 1996 तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ टीवी शो 'श्रीकृष्णा' भी वापसी करने के लिए तैयार है. दूरदर्शन ने हाल ही में ट्वीट करके इस बात की जानकारी लोगों को दी.
बता दें की रामायण और महाभारत के अलावा लॉकडाउन के इस समय में और भी कई और पुराने टीवी सीरिअल्स भी दोबारा प्रसारित किये जा रहे हैं जिनमें 'सर्कस', 'चाणक्य' और 'बुनियाद' समेत और भी धारावाहिक शामिल हैं. 80 और 90 के दशक के इन सीरिअल्स को आज भी उतने ही चाहनेवाले हैं जितने उस समय थे जो की इनकी टीवी पर वापसी से काफी खुश हैं.

Monday, April 27, 2020 15:30 IST