Bollywood News


फिल्मों में अब इंटिमेट सीन नहीं शूट करेंगे शूजित सरकार

फिल्मों में अब इंटिमेट सीन नहीं शूट करेंगे शूजित सरकार
दुनिया फिलहाल कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रही है और इस संकट से हमें बचाने के लिए डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स और इमरजेंसी टीमें दिन राट एक करके म्हणत कर रही है. जहाँ लोग घरों में कैद होकर परेशान हैं वहीँ दूसरी तरफ जब लॉकडाउन खुलेगा तो रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में और काम करने के तरीके में क्या बदलाव आएँगे लोग इस बात को लेकर भी सोच विचार में जुटे हुए हैं. ऐसे ही हाल ही में फिल्म निर्देशक शूजित सरकार ने भी फिल्मों की शूटिंग में कोरोना के बाद क्या बदलाव होंगे इस पर बात की.

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक़ शूजित सरकार ने हाल ही में कहा की "कोई भी डायरेक्टर अब अपनी फिल्मों में इंटिमेट सीन डालने से बचेगा. कम से कम मैं तो नहीं करूँगा. अगर शूटिंग होगी भी तो सभी एक्टर्स ग्लव्स और मास्क पहन पहन के रहेंगे. सिर्फ शूट करने के लिए ही उसे उतारा जाएगा और और सीन ख़तम होने के बाद फिर से पहन लिया जाएगा. फिल्मसे सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा और हर कोई अपनी वैन में ही रहेगा. सिर्फ शॉट देने के लिए ही एक्टर बाहर आएँगे और शॉट देके वापस वैन में चले जाएँगे".

बता दें की कोरोना वायरस के कारण अभी से कई इंडस्ट्रीज़ के काम करने के तरीकों में बदलाव आने शुरू हो गए हैं और हालात सामान्य होते - होते और भी बड़े बदलाव आना लाज़मी है. फिलहाल भारत में इस वायरस के कुल 27892 मामले सामने आ चुके हैं जिनमे से 6185 रिकवर कर चुके हैं और 872 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. बात करें फ़िल्मी परदे की तो शूजित सरका र्की आगामी फिल्म है अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुर्राना स्टारर 'गुलाबो सिताबो' जिसकी नयी रिलीज़ डेट हालात सुधरने के बाद की एनाउंस होगी.

End of content

No more pages to load