डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और इनके कंटेंट की डिमांड लॉकडाउन के कारण काफी बढ़ गयी है. लोग घर बैठे - बैठे टाइम पास करने के लिए अब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का ही रुख कर रहे हैं और ऐसे में हर प्लेटफार्म दर्शकों को आकर्षित करने के लिए नए - नए शोज लेकर आ रहा है. 'फ्लेम्स', आईएम मच्योर', 'गर्लफ्रेंड चोर' और ऐसे कई हिट टीवी शोज़ लेकर आने वाले फ्री तो एयर प्लेटफार्म एम्एक्स प्लेयर के लेटेस्ट शो 'मस्तराम' का भी ट्रेलर अब जारी हो गया है.
ये शो कहानी है लेखक बनना चाह रहे एक व्यक्ति राजाराम की (अंशुमन झा) जो की जो की एक लेखक बनना चाहता है. उसके करियर की शुरुआत में उसे रिजेक्शन मिलता है मगर फिर उसे मिलती है एक ऐसी प्रेरणा जिसके बाद वो मस्तराम के नाम से एडल्ट कहानियाँ लिखना शुरू करता है जो की हर मर्द को पसंद आने लगती हैं और वह काम्बी की सीढ़ी चढ़ने लगता है. उसकी ज़िन्दगी एक अलग मोड़ तब ले लेती है जब उसे मधु (तारा अलीशा बेर्री) से प्यार हो जाता है और ये लड़की मस्तराम की मस्त कहानियान और इसे लिखने वाले से नफरत करती है. इसके बाद क्या होता है ये आपको 30 अप्रैल को दिखेगा. देखिये ट्रेलर -
ये 10 एपिसोड की सीरीज़ आपको 30 अप्रैल से एमएक्स प्लेयर पर देखने को मिलेगी. इसके मुख्य कलाकार हैं अंशुमन झा और तारा अलीशा बेर्री और इनके साथ - साथ आकाश दाभाडे, जगत सिंह रावत, रानी चैटर्जी, कैनिषा अवस्थी, गरिमा जैन, इशा छाबड़ा और आभा पॉल भी हमें अहम् किरदारों में नज़र आएँगे.
मस्तराम ट्रेलर: मिस्टर मस्तराम की मस्मौला कहानी!
Monday, April 27, 2020 15:55 IST



