Bollywood News


'पाताल लोक' का पोस्टर आया वरुण को पसंद, कर दी अनुष्का की तारीफ

'पाताल लोक' का पोस्टर आया वरुण को पसंद, कर दी अनुष्का की तारीफ
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों के से एक हैं जो एक शीर्ष अभिनेत्री होने के साथ - साथ एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं। अनुष्का अब फिल्में प्रोड्यूस करने के बाद जल्द ही डिजिटल स्पेस में भी डेब्यू करने वाली हैं अपनी आगामी वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' से। ये एक मॉडर्न क्राइम थ्रिलर सीरीज़ होगी जो कि अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलेगी और हाल ही में इसका टीज़र भी जारी हो गया है।

पाताल लोक के टीज़र को दर्शकों द्वारा तो पसंद किया ही जा रहा है साथ ही वे बॉलीवुड सितारों को भी काफी पसंद आ रहा है जो कि इसकी और अनुष्का की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और हाल ही में वरुण धवन ने भी ऐसा ही किया। वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसका पोस्टर साझा करते है लिखा "ये बहुत ही कूल है @anushkasharma गर्व है आप पर प्रोड्यूसर साब"। आपने भी अगर अब तक इडक टीज़र नहीं देखा तो ये देखिये -



पाताल लोक के टीज़र को बेहद बढ़िया रेस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शक इसे देखने के लिए काफी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं। इसका पूरा ट्रेलर आपको 5 मई को देखने को मिलेगा और ये सीरीज़ 15 मई से अमेज़न प्राइम पर प्रसारित होगी। इससे पहले भी अनुष्का 'इन एच 10' और 'परी' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं जो कि बॉक्स आफिस पर सफल साबित हुई थी अब देखना यह है कि उनका डिजिटल प्रोड्यूसर डेब्यू कैसा रहता है।

End of content

No more pages to load