Bollywood News


सुभाष घई 23 साल बाद बनाएँगे 'खलनायक' का सीक्वल?

सुभाष घई 23 साल बाद बनाएँगे 'खलनायक' का सीक्वल?
बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में कई नए ट्रेंड शुरू हुए हैं और इन्ही में से ट्रेंड है पुरानी हिट फिल्मों को रीमेक और सीक्वल बनाने का. बीते सालों में हमने कई रीमेक देखे हैं जिनमे वरुण धवन की 'जुडवा 2', 'बदला' और 'पति पत्नी और वो' समेत और भी कई फ़िल्में शामिल हैं और आगे भी ऐसी कई और फ़िल्में हम देखने वाले हैं. अब इस लिस्ट में हालिया ख़बरों की मानी जाए तो एक और नाम भी जुड़ने वाला है और ये नाम काफी दमदार है.

बात हो रही है निर्देशक सुभाष घई की क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'खलनायक' की. साल 1993 में रिलीज़ हुई ये फिल्म सुपरहिट रही थी और उस समय लोग इसे देख कर संजय दत्त के दीवाने हो गए थे और इसका संगीत भी सुपरहिट रहा था. आज ये फिल्म बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में शुमार है जिसका अब सीक्वल बन सकता है. जी, हालिया ख़बरों के मुताबिक सुभाष घई खलनायक का सीक्वल बनाने पर विचार कर रहे हैं अगर ऐसा होता है तो इससे संजय दत्त के फैन्स काफी खुश होंगे और उन्हें 27 साल बाद फिर से 'बल्लू' के रूप में देखना काफी दिलचस्प रहेगा.

बता दें की सुभाष घई के निर्देशन में बनी 'खलनायक' में संजय दत्त के साथ जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, राखी गुलज़ार, राम्या कृष्णन, प्रमोद मौठो, नीना गुप्ता और भी कई कलाकार नज़र आये थे. इसके गाने 'चोली के पीछे' के लिए अलका याग्निक और इला अरुण को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर भी मिला था और सरोज खान को इसकी कोरियोग्राफी के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड. साथ ये फिल्म 10 फिल्मफेयर अवार्ड्स के लिए नोमिनेट भी हुई थी.

End of content

No more pages to load