प्रियदर्शन ने कुछ महीने पहले जब ये ऐलान किया की वे साल 2003 की उनकी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म हंगामा का सीक्वल लेकर आने वाले हैं तो उनके फैन्स ख़ुशी से झूम उठे. हमें फिर एक बार परेश रावल राधेश्याम तिवारी के रूप में देखने को मिलेंगे. इस बार उनके साथ इस सीक्वल में शिल्पा शेट्टी, मीज़ान जाफरी और प्रणिता सुभाष भी नज़र आएँगे और ये फिल्म इस साल नज़र आने वाले सबसे चर्चित और प्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गयी है जिसका फैन्स दिल थाम का इंतज़ार कर रहे हैं.
लेकिन बात ये नहीं है बात ये है की प्रियदर्शन जो की 5 साल बाद एक हिंदी फिल्म का निर्देशन वाले हैं उन्होंने ये फिल्म मीज़ान जाफरी जो की इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं उनसे पहले कुछ बड़े कलाकारों को ऑफर की थी जिन्होंने उन्हें ना कह दिया था. ये सितारे हैं आयुष्मान खुर्राना, कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ मल्होत्रा और हाल ही में इन तीनो के ना कहने को लेकर प्रियदर्शन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
एक वेबसाईट की रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रियदर्शन ने इस बारे में बात करते हुए कहा की "मैंने उन्हें सीधा अप्रोच नहीं किया था बुत मेरी फिल्म का कांसेप्ट काफी अभिनेताओं को सुनाया गया था जैसे आयुष्मान, कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ मल्होत्रा और इन सब ने ही फिल्म (हंगामा 2) करने से मन कर दिया. अब मैं मीज़ान के साथ काम कर रहा हूँ . शायद उन सबने इसलिए मना कर दिया की उन्होंने लगा की मैं एक पुराना डायरेक्टर हूँ क्यूंकि मैं हिंदी फिल्मों से पांच साल से दूर रहा हूँ".
बता दें की हंगामा 2 में हमें परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, जावेद जाफरी के बेटे मीज़ान जाफरी और दक्षिण भारतीय बहिनेत्री प्रनिथा सुभाष मुख्य किरदारों में दिखेंगे. साथ ही राजपाल यादव, टिकू तलसानिया, आशुतोष राणा और मनोज जोशी भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं रतन जैन, गणेश जैन और चेतन जैन और ये हमें इस आल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
Tuesday, April 28, 2020 15:10 IST