VMate ने कॉमेडियन भारती सिंह के साथ पेश किया नया ‘घर बैठे बनो लखपति’ कैम्‍पेन

Wednesday, April 29, 2020 09:33 IST
By Santa Banta News Network
ट्रैंडिंग शॉर्ट वीडियो ऍप VMate ने यूज़र्स को कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन में घरों में बंद रहने की इस अवधि में ऍप पर वीडियो बनाने के जरिये पैसा कमाने का अवसर सौंपा है। इस कैम्‍पेन के तहत्, VMate उन यूज़र्स के लिए पैसे कमाने का अवसर लेकर आया है जो लॉकडाउन की वजह से काम पर नहीं जा पा रहे हैं और इस वजह से उनकी आजीविका का नुकसान हो रहा है। इस पेशकश को और भी रोचक बनाने के लिए टेलीविजन पर्सनैल्‍टी और स्‍टैंड-अप कॉमेडियन भारती सिंह भी VMate के साथ जुड़ी हैं और मनोरंजन से भरा सम्पूर्ण पैकेज पेश कर रही हैं। कैम्‍पेन #GharBaitheBanoLakhpati के जरिए VMate के यूज़र्स वीडियो क्रिएट कर 3 करोड़ रु तक के कैश रिवार्ड जीत सकते हैं।

कैम्‍पेन के तहत्, VMate ने एक H5 इन-ऍप पेज लॉन्‍च किया है जिसमें पूरा विवरण है और क्रिएटर्स को अपने वीडियो शेयर कर पैसे कमाने के लिए आमंत्रित किया गया है। यूज़र्स http://s.vmate.com/un23UnEUmu लिंक के जरिये भी 28 अप्रैल से इस कैम्‍पेन से जुड़ सकेंगे। भारती सिंह के साथ आने से अब कैम्‍पेन और भी मज़ेदार हो गया है और साथ ही इसके जरिए VMate क्रिएटर्स को भी फायदा होगा। भारती इस कैम्‍पेन के तहत् पेश किए जाने वीडियो को जज करेंगी और चार दिनों में - अप्रैल 30 से मई 3 के दौरान - 40 लाख रु के नकद पुरस्‍कार चुनींदा क्रिएटर्स को देने के लिए चुनेंगी। प्रत्‍येक यूज़र इस कैम्‍पेन के जरिए 5 लाख रु तक कमा सकता है। स्‍टार कॉमेडियन भारती सिंह ने भी इस शॉर्ट वीडियो ऍप पर अपनी प्रोफाइल लॉन्‍च की है ताकि उन लाखों भारतीयों तक पहुंच सके जिन्‍होंने VMate को दुनियाभर में सर्वाधिक डाउनलोड होने वाली सोशल मीडिया ऍप्‍स की श्रेणी में जगह दिलायी है।

इस कैम्‍पेन के बारे में VMate एसोसिएट डायरेक्‍टर निशा पोखरियाल का कहना है, '' VMate इस लॉकडाउन की अवधि में अपने यूज़र्स तक सूचनाएं पहुंचाने और उनका मनोरंजन करने के लिए लगातार प्रयासरत है। अपनी इसी कोशिश में और इज़ाफा करते हुए हमने भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री की लोकप्रिय स्‍टार भारती सिंह को भी साथ लिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि यूज़र्स इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएंगे।''

भारती ने भी कैम्‍पेन से जुड़ने पर उत्‍साह व्‍यक्‍त करते हुए कहा, ''मैं इस कैम्‍पेन के जरिए लाखों VMate यूज़र्स तक पहुंचने को लेकर काफी उत्‍साहित हूं। यह वाकई एक अनूठा अवसर है जबकि मैं इस शॉर्ट वीडियो ऍप के मार्फत लोगों को हंसाऊंगी और साथ ही अपने प्रशंसकों को पुरस्‍कृत भी करूंगी।''

महामारी के फैलने के बाद से ही VMate ने अपने यूज़र्स को कोविड-19 के बारे में जानकारी देने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए हैं और साथ ही लॉकडाउन की वजह से घरों में बंद लोगों की सहायता भी की है। ऍप ने हाल में एक प्रोफाइल 'मिथ बस्‍टर' भी लॉन्‍च की है जिसके माध्‍यम से विश्‍व स्वास्थय संगठन द्वारा प्रमाणित सूचनाएं एनीमेटेड और इंटरेक्टिव फॉर्मेट में दी जा रही हैं। इसके अलावा, नोवेल कोरोनावायरस के बारे में भ्रामक खबरों को दूर करने के लिए डॉक्‍टरों को भी ऍप से जोड़ा गया है। VMate ने एक #21DaysChallenge भी शुरू किया जिसके जरिए क्रिएटर्स से लॉकडाउन के दौरान हर दिन एक नया चैलेंज स्‍वीकार करने को कहा गया। इस चैलेंज के जरिए भी यूज़र्स को नकद पुरस्‍कार जीतने का अवसर मिला था।

यह पहला मौका नहीं है जबकि VMate ने अपने यूज़र्स को लुभाने के लिए हस्तियों के साथ मिलकर कैम्‍पेन्‍स चलाए हैं। इसी साल VMate ने भारत के दिग्‍गज यूट्यूबर्स भुवन भाम और आशीष चंचलानी तथा जानी-मानी नृत्‍यांगना सपना चौधरी के साथ मिलकर #VMateAsliHolibaaz कैम्‍पेन आयोजित किया था। इस कैम्‍पेन के तहत् एक शॉर्ट मूवी और एक आकर्षक होली गीत जारी किया गया था, तथा कैम्‍पेन के तहत् यूज़र्स को स्‍मार्टफोन, टेलीविजन सेट जैसे उपहार जीतने का मौका मिला था। इससे पहले VMate लेकर आया था न्‍यू ईयर कैम्‍पन #SunnyKaNewYearCall जो बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के साथ पेश किया गया था और सनी इस कैम्‍पन के विजेता के साथ डेट पर भी गई थी।
अनिरुद्ध की उलझन: वह किसे चुनेगा - झनक या अर्शी? दिलचस्प प्रोमो रिलीज़!

स्टार प्लस का शो झनक अपने दिलचस्प कहानी और मजबूत किरदारों के साथ दर्शकों को बांधे हुए है। हिबा नवाब, जो झनक का किरदार निभा रही हैं, और कृषाल आहुजा, जो अनिरुद्ध का रोल कर रहे हैं, अपनी अदाकारी के

Monday, December 23, 2024
24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स में दलेर मेहंदी की धमाकेदार परफॉर्मेंस!

नए साल की शुरुआत करें 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ, जो एक ग्रैंड और ग्लैमरस शाम है! इस स्टार-स्टडेड इवेंट में हमारे पसंदीदा स्टार्स अपनी चमक बिखेरते हुए अपने जबरदस्त काम

Monday, December 23, 2024
24वें ITA अवॉर्ड्स में भाविका शर्मा ने 'आज की रात' सॉंग पर किया धमाकेदार डांस!

नई साल की शुरुआत करें 24वें भारतीय टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ, जहाँ सितारों से सजी एक शाम होगी! नए साल की शुरुआत करने का इससे बेहतरीन तरीका क्या हो सकता है, जब हमारे पसंदीदा टीवी

Monday, December 23, 2024
जॉर्जिया एंड्रियानी के रेड एन्सेम्बल क्रिसमस लुक ने फैन्स को किया मदहोश!

जैसे-जैसे छुट्टियों का मौसम नजदीक आ रहा है, क्रिसमस आपके पहनावे में स्टाइल, शान और उत्सव के आकर्षण को मिलाने का एक बेहतरीन अवसर है। चाहे आप एक आरामदायक पारिवारिक डिनर में

Saturday, December 21, 2024
रूपाली गांगुली, सुमेध मुद्गलकर और सिद्धार्थ निगम करेंगे 24वें ITA अवॉर्ड्स का अनुभव!

नए साल की शुरुआत मनाएं 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ! इस साल की शुरुआत का सबसे अच्छा तरीका है हमारे पसंदीदा स्टार्स के साथ मिलकर करना, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस करेंगे और

Saturday, December 21, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT