पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से बड़ी - बड़ी फिल्मों के निर्माताओं को नुक्सान कम करने के लिए फिल्मों को डिजिटल रिलीज़ देने पर विचार करना पड़ रहा है. हाल ही में खबर आई थी अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' भी हमें डिजिटल प्लेटफार्म हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी और अब खबर आ रही है की डिजिटली रिलीज़ होने वाली इन फिल्मों की इस लिस्ट में जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना' भी शामिल होने वाली है.
जान्हवी कपूर हमें इस साल भारतीय एयरफाॅर्स की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नज़र आने वाली थी जो की 24 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी. मगर लॉकडाउन के कारण अब ये फिल्म भी डिजिटल ही रिलीज़ हो सकती है. शरण शर्मा के निर्देशन में बनी गुंजन सक्सेना के निर्माताओं की फिलहाल इसे लेकर नेटफ्लिक्स से बातचीत जारी है और फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होती है तो इससे जान्हवी के फैन्स उन्हें एकदम अलग अवतार में देख कर काफी खुश होंगे.
बता दें की गुंजन सक्सेना में जान्हवी कपूर के साथ - साथ पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी हमें अहम् किरदारों में नज़र आएँगे और इसके निर्माता हैं करण जोहर, अपूर्वा मेहता और ज़ी स्टूडियोज़. इसके अलावा जान्हवी हमें इस साल हार्दिक मेहता की हॉरर-कॉमेडी 'रूही अफ्ज़ाना' में राजकुमार राव के साथ और कोलिन डीकून्हा की 'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन और लक्ष्य लालवानी के साथ भी नज़र आएंगी.
Wednesday, April 29, 2020 15:31 IST