Bollywood News


सलमान ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शुरू किया 'अन्नदान चैलेंज'

सलमान ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शुरू किया 'अन्नदान चैलेंज'
सलमान खान समेत कई और बॉलीवुड अभिनेताओं ने कोरोना वायरस वायरस महामारी के कारण जन्मी संकट की इस स्थिति में लोगों की मदद करने के लिए कई बड़े कदम उठाये हैं. कई अभिनेताओं ने पैसे दान करके, किसी ने राशन दान करके तो किसी ने मेडिकल स्टाफ के लिए पीपीई किट्स दान करके मदद की है और लगातार कर भी रहे हैं. इस बीच दबंग खान सलमान ने अब ऐसा तरीके निकाला है जिससे आम और ख़ास आदमी दोनों ही लोगों की मदद कर सकते हैं.

सलमान खान ने हाल ही में ट्विटर पर उनके मित्र बाबा सिद्दीकी द्वारा साझा की गयी एक तस्वीर आगे शेयर की जिसमे गरीब और ज़रुरतमंद लोगों के लिए लॉकडाउन की इस स्थिति में राशन भिजवाने की तैयारी नज़र आ रहे हैं. सलमान ने लिखा "बाबा और बाबा के बाबा जीशान ने आन बान और शान से एक लाख 25 हजार परिवारों को राशन बांटा है। इस चैलेंज का हिस्सा सबको बनना चाहिए - चैलेंज अन्न दान। करो तो खुद या किसी भरोसेमंद के जरिए". इसके साथ सलमान ने लोगों से भी दूसरों की मदद करने के लिए अन्नदान करने की अपील की है. देखिये ट्वीट -



बता दें की सलमान ने इससे पहले भी 16000 दिहाड़ी मजदूरों के खातों में 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रान्सफर कर चुके हैं और मई में भी वे 19000 मजदूरों के खातों में 5 करोड़ 70 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करेंगे. इसके अलावा सलमान ने कुछ दिन पहले ही लोगों को इस मुश्किल घडी में उम्मीद देने के लिए एक गाना भी रिलीज़ किया था जिसका टाइटल है 'प्यार करोना'. इस गाने की खूब सराहना हुई थी और फैन्स के लिए भी सलमान की आवाज़ में लम्बे अरसे बात एक गाना सुनना किसी ट्रीट से कम नहीं था.

End of content

No more pages to load