जी, करण जोहर ने कल इन्स्टाग्राम पर इस कॉन्सर्ट के बारे में बताते हुए जानकारी दी और लिखा की उन्होंने 2 हफ्ते पहले ही इस कॉन्सर्ट की तैयारी करनी शुरू की थी ताकि लॉकडाउन के बीच लोगों को घर बैठे एंटरटेन किया जा सके और उन्हें श्रद्धांजलि दी जा सके जो मुसीबत की घडी में आगे खड़े होकर इस वायरस से जंग लड़ रहे हैं. जोहर ने ये भी बताया की इस कॉन्सर्ट से जुटने वाला पैसा भी कोरोना वायरस से लड़ने और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
इस कॉन्सर्ट में भारत और दुनियाभर से 80 से ज्यादा कलाकार परफॉर्म करेंगे जिनमें शाहरुख़ खान, प्रियंका चोपड़ा, ए आर रहमान,,जोया अख्तर, माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा, कैटरिना कैफ, अरिजीत सिंह, बादशाह, बी प्राक, बब्रायन एडम्स, जैक ब्लैक, जे शौन, निक जोनस, स्प्फी टर्नर, विल स्मिथ, लिली सिंह, ऋतिक रॉशन, मिक जैगर, प्रीतम, शंकर एहसान लोय, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय, अलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना, सिद्धार्थ ,मल्होत्रा, श्रेया घोषाल समेत और भी कई कलाकार परफॉर्म करेंगे.
ये कॉन्सर्ट 4 घंटे तक चलेगा जो आपको 3 मई को यानी कल शाम 07:30 बजे फेसबुक पर दुनियाभर में लाइव देखने को मिलेगा. डोनेट करने के लिए आप भी करण जोहर के इन्स्टाग्राम अकाउंट के बायो लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों के कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक साथ आने के इस कदम की दुनियाभर में सराहना की जा रही है.