राज एंड डीके द्वारा निर्मित पिछले साल रिलीज़ हुई थ्रिलर - ड्रामा वेब सीरीज़ 'द फॅमिली मैन' दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस सीरीज़ की क्रिटिक्स से लेकर फैन्स तक हर किसी ने खूब तारीफ भी की और इसके अंत में जो क्लिफहैंगर देखने को मिला उसके बाद से दर्शक ये जानने के लिए उत्सुक हो उठे की आखिर अब आगे क्या होगा और इसीलिए हर कोई दिल थाम कर इसके सीजन 2 का इंतज़ार कर रहा है जिसकी रिलीज़ को लेकर अब एक नयी खबर आ रही है.
मनोज बाजपाई, प्रियमणि और शारिब हाश्मी स्टारर इस वेब सीरीज़ को इसकी कामयाबी देखते हुए पिछले साल ही निर्माताओं ने सीज़न 2 के लिए रीन्यू किया था और आप भी अगर इसका इंतज़ार कर रहे हैं तो बता दें की हालिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो द फॅमिली मैन सीजन 2 हमें इस साल अक्टूबर में देखने को मिल सकता है. जी हाँ, वैसे ये रिलीज़ कुछ पहले होना था लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण ये थोडा आगे बढ़ गया है.
बता दें की द फॅमिली मैन के सीजन 2 से दक्षिण भारतीय अभिनेत्री समैन्था अकिनेनी पहली बार हिंदी एंटरटेनमेंट जगत में कदम रखने जा रही हैं जिस कारण फैन्स इसके लिए और भी उत्सुक हैं. सीजन 1 में मनोज बाजपाई के साथ प्रियमणि, शारिब हाशमी, नीरज माधव, किशोर, श्रेया धन्वन्तरी, शरद केलकर, पवन चोपड़ा, दर्शन कुमार, दलीप ताहिल, गुल पनाग और भी कई कलाकार अहम किरदारों में नज़र आये थे.
'द फॅमिली मैन सीज़न 2' इस महीने हो सकता है रिलीज़
Saturday, May 02, 2020 15:55 IST


