सलमान खान एक सुपरस्टार अभिनेता होने के साथ - साथ एक अच्छे गायक, पेंटर और एक कामयाब फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. सलमान जल्द ही एक और कॉमेडी - ड्रामा फिल्म का निर्माण करने वाले हैं जिसका टाइटल है बुलबुल मैरिज हॉल और इस पर पिछले कुछ समय से काम भी जारी है. अब फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट के नाम भी सामने आ गए हैं और और ये नाम सुन कर सलमान के फैन्स ज़रूर खुश होंगे.
जैसा की टाइटल से ही ज़ाहिर है 'बुलबुल मैरिज हॉल' एक कॉमेडी फिल्म होगी जो की लखनऊ में स्थित एक एक शादी के इर्द - गिर्द घूमती नज़र आएगी. इस फिल्म में हमें पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, सुनील ग्रोवर, और डेज़ी शाह नज़र आएँगे जिनमे पुलकित-कृति की और सुनील-डेज़ी जोड़ियों में दिखेंगे. इस फिल्म के डायलॉग लिखेंगे 'ड्रीम गर्ल' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक राज शांडिल्य और इसका निर्देशन करेंगे रोहित नय्यर.
ये पहला मौका होगा जब सुनील ग्रोवर और डेज़ी शाह हमें एक साथ काम करते दिखेंगे वहीँ पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की जोड़ी 'वीरे की वेडिंग' के बाद फिर साथ काम करेगी. फिल्म का निर्माण सलमान खान की होम प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स के अंतर्गत किया जाएगा. बात करें खुद भाईजान की तो वे हमें प्रभु देवा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'राधे' में दिशा पाटनी के साथ नज़र आएँगे जो कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ गयी है.
सलमान खान द्वारा निर्मित फिल्म 'बुलबुल मैरिज हॉल' में नज़र आएँगे ये सितारे
Monday, May 04, 2020 16:00 IST


