Bollywood News


सलमान ने फिर जीता दिल, ट्रेक्टर और बैलगाड़ी पर लादकर भेजा राशन

कोरोना वायरस ने कहर ऐसा दिखाया की एक ही बार में पूरा देश और पूरी दुनिया की रफ़्तार थम गयी. ज़िन्दगी पर ऐसा खतरा मंडराया की हर कोई जान बचाने के लिए अपने घरों में कैद हो कर रहने को मजबूर है. ऐसे में कई लोग खाने - पीने और राशन की कमी के कारण और भी ज्यादा परेशान हैं और कई सितारे इनकी मदद के लिए आगे भी आये हैं जिनमें सलमान का नाम सबसे ऊपर है. पहले भी गरीब दिहाड़ी मजदूरों को करोड़ों रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाने वाले सलमान ने अब फिर एक बार दरियादिली दिखाते हुए फिर ज़रुरतमंदों की मदद की है.

जी हाँ, सलमान खान जो की फिलहाल अपने पनवेल फार्महाउस पर रह रहे हैं उन्होंने हाल ही में अपने आस - पास गाँव में रहने वाले लोगों की मदद के लिए बैलगाड़ियों और ट्रैक्टर्स पर राशन का सामान लाड कर उनकी मदद के लिए भेजा. भाईजान ने इसका विडियो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया जिसमे वे अपनी टीम के साथ खाने - पीने का ये सामान लादते हुए नज़र आ रहे हैं और उनके साथ विडियो में उनकी कथित गर्लफ्रेंड लुलिया वन्तुर भी नज़र आ रही हैं. देखिये -



बता दें की इतना ही नहीं, पिछले महीने भी सलमान खान ने करीब 16000 मजदूरों के एकाउंट्स में करीब 4 करोड़ 80 लाख रुपये की मदद राशि ट्रान्सफर की थी और इस महीने भी उन्होंने करीब 19000 मजदूरों के खातों में 5 करोड़ और 70 लाख रुपये ट्रान्सफर करने का वादा किया है. सलमान फिलहाल पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में रह रहे हैं जहाँ उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी हैं जिनमे जैकलीन फ़र्नांडेज़ भी शामिल हैं.

End of content

No more pages to load