Bollywood News


मोनालिसा ने लॉकडाउन में फैन्स को दिखाया हॉट व चुलबुला अवतार

मोनालिसा ने लॉकडाउन में फैन्स को दिखाया हॉट व चुलबुला अवतार
मोनालिसा टीवी जगत और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रीय अभिनेत्रियों में से एक हैं जो की सोशल मीडिया पर अक्सर अपनि हॉट और बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उनके फैन्स उनकी हर एक झलक पर दीवाने हुए जाते हैं और ये बात मोना लिसा भी अच्छे से जानती हैं इसीलिए वे भी फैन्स को ज्यादा इंतज़ार नहीं करवाती. लॉकडाउन के बीच फिलहाल मोनालिसा ने फिर एक बार सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट हॉट व चुलबुली तस्वीरों से गर्मी बढ़ा दी है.

जी, मोना लिसा ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिनमे अपने घर पे बेड पर लेते हुए पोसे करते हुए दिख रही हैं. तस्वीरों में मोनालिसा एक ब्लैक सी थ्रू टॉप व शॉर्ट्स और दूसरी तस्वीरों में पाच कलर का टॉप पहने हुए काफी हॉट नज़र आ रही हैं और फैन्स को ये कितनी पसंद आ रही हैं ये कमेंट्स सेक्शन में तारीफें देख कर ही पता चल रहा है. मोना लिसा ने कैप्शन में लिखा "नए दिन के साथ नई शक्ति और नए विचार आते हैं". देखिये -





बता दें की मोनालिसा का असली नाम अन्तरा बिस्वास है जो की अपने स्टेज नाम मोनालिसा के नाम से मशहूर हैं. मोनालिसा कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों समेत कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. फिलहाल वे स्टार प्लस के फिक्शन-हॉरर टीवी शो 'नज़र' में 'डायन मधुलिका चौधरी' के किरदार में नज़र आ रही हैं जिसकी शूटिंग कोरोना वायरस के लॉकडाउन के कारण रुकी हुई है.

End of content

No more pages to load