जीतेंद्र की होगी एक्टिंग में वापसी, डिजिटल स्पेस में करेंगे डेब्यू

Tuesday, May 05, 2020 15:42 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड के वेटेरन और दिग्गज अभिनेताओं में शामिल जीतेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में अपनी रोमांटिक इमेज के लिए जाने जाते हैं. 70 के दशक में जीतेंद्र अपने अलग चुलबुले अंदाज़ और मस्ती भरे किरदारों के कारण लकड़ियों में काफी पोपुलर थे और इसी कारण उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का जुम्पिंग जैक भी कहा जाता था. जीतेंद्र वैसे तो हमें काफी लम्बे समय से फिल्मों में नज़र नहीं आये हैं और उनके फैन्स उन्हें देखना मिस भी करते हैं तो खुशखबरी ये है की अब वे एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाले हैं.

जी हाँ, जीतेंद्र जल्द ही ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'बारिश' के सीज़न 2 से डिजिटल स्पेस में डेब्यू करने वाले हैं. उनकी बेटी एकता कपूर द्वारा निर्मित इस वेब शो में जीतेंद्र हमें 'जीतूजी गाँधी' का किरदार निभाते हुए दिखेंगे जो की हीरों का कारोबारी है और और शो में उसका काम शर्मन जोशी उर्फ़ 'अनुज' और आशा नेगी उर्फ़ 'गौरवी' के दिलों को मिलाने और उनके बीच की ग़लतफ़हमियाँ दूर करने का काम करते दिखेंगे.

जीतेंद्र ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा की "बारिश में काम करके मुझे अच्छा लग रहा है. इस सीरियल से मैं अपना डिजिटल डेब्यू कर रहा हूं. इसकी कास्ट और क्रू ने मेरा बहुत सपोर्ट किया है और मुझे ढेर सारा प्यार भी दिया है. मैं जीतूजी का रोल प्ले कर के खुश महसूस कर रहा हूं और उसके सिद्धांत भी मेरे निजि जीवन से मेल खाते हैं. मेरे फैन्स इस शो में मेरे कई सारे शेड्स देखेंगे. मुझे उम्मीद है कि वे इस शो में मुझे देखना पसंद करेंगे".

बता दें की बारिश सीज़न 2 पिछले साल रिलीज़ हुए ऑल्ट बालाजी के शो 'बारिश' को ही आगे बढ़ाएगा. इस शो में शर्मन जोशी और आशा नेगी की कहानी आगे बढती दिखाई देगी और जो की जल्द ही आपको ज़ी 5 और ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा. इतने सालों के बाद ये देखना भी काफी मजेदार होगा की आखिर जीतेंद्र अपने डिजिटल डेब्यू में दर्शकों के लिए क्या ख़ास लेकर आते हैं.
मिशन: इम्पॉसिबल 8 के कैन प्रीमियर में जोश बिर्च जोन्स द्वारा डिजाइन किए गये लाल गाउन में शैनन के का जलवा!

अंतर्राष्ट्रीय गायिका और अभिनेत्री, लेजेंडरी गायक कुमार सानू की बेटी, शैनन के ने कान फिल्म फेस्टिवल में मिशन: इम्पॉसिबल

Thursday, May 15, 2025
मोनिका पंवार को आईएमडीबी स्टारमीटर पुरस्कार मिला!

फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय और आधिकारिक स्रोत

Thursday, May 15, 2025
उर्वशी रौटेला ने 4 लाख रुपये के पैरट क्लच के साथ कान्स 2025 में फैन्स को किया हैरान!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज

Thursday, May 15, 2025
ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'रोमियो एस3' के प्रचार के लिए राजधानी पहुंचे!

अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म रोमियो एस3 के प्रचार अभियान के तहत देश के दिल में

Thursday, May 15, 2025
पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर में माधव मिश्रा के रूप में वापिस, ट्रेलर आउट!

हर कहानी के दो पहलू होते हैं, पर सच का सिर्फ़ एक ही होता है! कोर्ट में सुनवाई चल रही है क्योंकि जियो हॉटस्टार ने अपने

Thursday, May 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT