Bollywood News


आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट से जमा हुए 52 करोड़ रुपये, अब भी बढ़ रहा है आंकड़ा!

आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट से जमा हुए 52 करोड़ रुपये, अब भी बढ़ रहा है आंकड़ा!
कोरोना वायरस महामारी से फिलहाल पूरी इंसानियत जंग लड़ रही है और इस जंग में हर कोई अपना - अपना योगदान दे रहा है. इस महामारी के समय जो सबसे बड़े हीरोज हैं वे हैं डॉक्टर्स, नर्सेज, और हर को कर्मी जो आगे खड़ा रह कर दिन - रात ड्यूटी करके लोगों की सहायता कर रहा है. ऐसे ही लोगों की सहायता करने के लिए हाल ही में फेसबुक पर 'आई फॉर इंडिया' लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन करवाया गया था जिसमे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सितारे शामिल हुए थे और लोगों को एंटरटेन किया.

इस कॉन्सर्ट के माध्यम से जहाँ लोगों को ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट मिला वहीँ इसके दौरान लोगों ने दिल खोल कर दान भी किया और इस अब तक कुल 52 करोड़ रुपये की राशि जमा हो चुकी है. जी हाँ, अक्षय कुमार ने ये जानकारी इन्स्टाग्राम के ज़रिये दी और बताया की आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट से अब तक कुल 52 करोड़ रुपये का दान आ चूका है और अब भी लोग दिल खोल कर डोनेट कर रहे हैं. आप भी अगर डोनेट करना चाहें तो अक्षय के प्रोफाइल में दिए लिंक पर क्लिक करके अपने योगदान दे सकते हैं. देखिये -



बता दें की फेसबुक पर आयोजित हुए इस लाइव कॉन्सर्ट में शाहरुख़ खान, प्रियंका चोपड़ा, ए आर रहमान, माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा, कैटरिना कैफ, अरिजीत सिंह, जैक ब्लैक, जे शौन, निक जोनस, स्प्फी टर्नर, विल स्मिथ, लिली सिंह, ऋतिक रॉशन, मिक जैगर, प्रीतम, शंकर एहसान लोय, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय, अलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना, सिद्धार्थ, मल्होत्रा, श्रेया घोषाल समेत और भी कई सितारे शामिल हुए थे.

End of content

No more pages to load