Bollywood News


पाताळ लोक ट्रेलर: क्राइम और थ्रिल की दुनिया की एक खतरनाक झलक!

अनुष्का शर्मा जो की 'एनएच 10' और 'परी' जैसी कामयाब फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं अब बतौर प्रोड्यूसर पहली बार डिजिटल स्पेस में कदम रखने के लिए तैयार है अपनी आगामी वेब सीरीज 'पाताल लोक' से. ये एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज होगी जिसका कुछ दिन पहले ही टीज़र जारी हुआ था और इसे बेहद तगड़ी प्रतिक्रिया मिलने के बाद अब इसका पूरा ट्रेलर भी आज जारी कर दिया गया है जो की जुर्म और अँधेरे की दुनिया की एक खतरनाक झलक पेश करता है.

पातळ लोक कहानी है एक सीरियल साइको किलर विशाल त्यागी उर्फ़ हथौड़ा त्यागी की (अभिषेक बैनर्जी) जो की 30 से ज्यादा लोगों की निर्मम ह्त्या कर चूका है और अब भी फरार है. उसे पकड़ने का ज़िम्मा सौंपा जाता है एक इंस्पेक्टर को (जयदीप एहलावत) जिस पर इस केस को मिल रही पब्लिसिटी और खुद को अपने परिवार की नज़रें में साबित करने को लेकर कामयाब होने का काफी दबाव है. ट्रेलर बेहद ज़बरदस्त है जिसमे अभिषेक बैनर्जी, जयदीप एहलावत और सभी कलाकारों की परफॉरमेंस बेहद दमदार लग रही है. देखिये -



पाताल लोक 'एन एच 10' और 'उड़ता पंजाब' लिखने वाले सुदीप शर्मा द्वारा निर्मित है जो की आपको अमेज़न प्राइम विडियो एप पर 15 मई से देखने को मिलेगा. इस सीरीज़ में जयदीप एहलावत, निहारिका लायरा दत्त, नीरज काबी, स्वस्तिका मुख़र्जी, गुल पनाग, अभिषेक बैनर्जी, जगजीत संधू, मनीष चौधरी, विपिन शर्मा, आसिफ बसरा, अनुराग अरोड़ा और भी कई कलाकार नज़र आएँगे.

End of content

No more pages to load