Bollywood News


सलमान का दमदार वर्कआउट है 'टाइगर जिंदा है 3' की तैयारी?

सलमान का दमदार वर्कआउट है 'टाइगर जिंदा है 3' की तैयारी?
हर व्यक्ति फिलहाल अपने - अपने घर पर ही कैद हो कर रह गया है इस वक़्त को किसी तरह निकालने की कोशिश कर रहा है. बॉलीवुड के दबंग खान सलमान भी फिलहाल अपने पनवेल फार्महाउस में रह रहे हैं जहाँ पिछले काफी दिनों से उनके दमदार वर्कआउट वीडियोज़ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वे शेयर भी कर रहे हैं जो की वायरल हो रही है. लेटेस्ट खबर ये है की ये वर्कआउट सलमान सिर्फ लॉकडाउन में फिट रहने के लिए नहीं बल्कि टाइगर सीरीज़ की तीसरी फिल्म की तैयारी के लिए कर रहे हैं.

वैसे तो सलमान हमें इस साल 22 मई को ईद पर 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में नज़र आने वाले थे मगर लॉकडाउन के कारण ये फिल्म फिलहाल तो रिलीज़ नहीं हो पाएगी. इस खबर से जहाँ सलमान के फैन्स इससे दुखी हैं वहीँ भाईजान इस समय का इस्तेमाल अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी के लिए कर रहे हैं जो की टाइगर सीरीज की की तीसरी और फाइनल इनस्टॉलमेंट होगी और सलमान के जो वर्कआउट वीडियोज़ पिछले कुछ दिनों से हमें दिख रहे हैं वे टाइगर जिंदा है 3 की ही तैयारी है.

कुछ समय पहले ही ये सुनने में आया था की टाइगर 3 इस साल ही फ्लोर पर जा सकती है और सलमान इसी फिल्म के लिए खुद को फिट करने में लगे हुए हैं ताकि लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद जल्द से जल्द शूटिंग शुरू की जा सके. फिलहाल सलमान की आगामी फिल्म होगी 'राधे' जिसमे वे हमें एक अंडरकवर कॉप के किरदार में दिखेंगे और उनके साथ मुख्य भूमिका में दिशा पाटनी नज़र आएंगी. जल्द ही इसकी नयी रिलीज़ डेट का भी ऐलान हो सकता है.

End of content

No more pages to load