Bollywood News


शाहरुख की हॉरर सीरीज़ 'बेताल' का फर्स्ट लुक जारी!

बॉलीवुड के बादशाह किंग खान उर्फ़ शाहरुख खान वैसे खुद तो बड़े परदे से करीब डेढ़ साल से दूरी बनाए हुए हैं. लेकिन इस समय में भी शाहरुख़ फैन्स को एंटरटेन करने के लिए काफी कुछ कर रहे हैं. पहले उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिल्लीज़ एंटरटेनमेंट के ज़रिये नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर इमरान हाश्मी स्टारर वेब सीरीज़ 'बार्ड ऑफ़ ब्लड' रिलीज़ की और अब वे लेकर आ रहे हैं एक नई वेब सीरीज 'बेताल' जिसका फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है.

बेताल एक आगामी हॉरर - थ्रिलर वेब सीरीज होगी जिसमे हमें विनीत कुमार और अहाना खुमरा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे. इसका फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर रेड चिल्लीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा इन्स्टाग्राम पर साझा किया गया जो की काफी इंटेंस है और इसका बैकग्राउंड स्कोर इसे और भी दिलचस्प बनाता है. पोस्टर में विनीत कुमार और अहाना कुमरा आर्मी ऑफिसर्स के रूप में नज़र आ रहे हैं और दोनों के एक्सप्रेशन्स भी काफी गंभीर हैं. देखिये -



बेताल का निर्देशन किया है पैट्रिक ग्रैहम और निखिल महाजन ने और इसके निर्माता हैं रेड चिल्लीज़ एंटरटेनमेंट, गौरी खान और गौरव वर्मा. इस वेब सीरीज में विनीत कुमार, अहाना कुमरा, जीतेंद्र जोशी, सिद्धार्थ मेनन, मंजिरी पुपाला और सुचित्रा पिल्लई नज़र आएँगे. ये शाहरुख़ के प्रोडक्शन हाउस और नेटफ्लिक्स की साथ में तीसरी कोलैबोरेशन होगी और ये वेब सीरीज हमें 24 मई से नेटफ्लिक्स पर ही देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load