हॉरर ऑफ नुआंबी विलेज: अंटार्कटिका के बर्फानी मंज़र में रहस्य से भरी कहानी

Thursday, May 07, 2020 12:40 IST
By Santa Banta News Network
बचपन में हम अक्‍सर हमारी पृथ्‍वी पर मौजूद ऐसे इलाकों के बारे में अनगिनत कहानियां सुना करते थे जहां साल के कई-कई महीनों तक सूरज या तो उगता नहीं या ढलता नहीं। मगर तब हम इन बातों को मनगढ़ंत समझते थे और इन्‍हें किस्‍से-कहानियां माना करते थे। बड़े होने पर पता चला कि ऐसी कहानियां कपोल कल्‍पना नहीं थीं, बल्कि सच में ऐसी जगहें हैं जहां महीनों तक रात का अंधेरा या दिन का उजाला फैला रहता है। धीरे-धीरे ऐसे सुदूरवर्ती इलाकों के बारे में हमारी समझ भी बढ़ती गई। कहानीकार सुधांशु राय की ताज़ातरीन डिटेक्टिव थ्रिलर स्‍टोरी 'हॉरर ऑफ द नुआंबी विलेज' हमें ऐसे ही एक इलाके यानी पृथ्‍वी के दक्षिणी ध्रुव पर स्थित अंटार्टिका ले जाती है।

इस कहानी के प्रमुख किरदार हैं रूपर्ट और कार्तिक, जो अमरीकी वैज्ञानिक हैं और अंटार्टिका के नुआंबी गांव में शोध के लिए गए हैं| इस गांव में जीवन दुनिया के दूसरे भागों से यकीनन काफी अलग है। इस गांव में लगातार छह महीने सूरज की रोशनी रहती है और उसके बाद अगले छह महीनों तक यह इलाका अंधकार में डूबा रहता है। जब सूरज के रोशनी वाले दिन समाप्‍त हो जाते हैं तो गांव वाले यहाँ से पलायन कर जाते हैं। यह परंपरा सालों से चली आ रही है क्‍योंकि इन लोगों का मानना है कि अंधकार के दौर में इस इलाके पर कुछ बुरी ताकतों का कब्‍जा हो जाता है, और कुछ अनजान जीव-जंतुओं की प्रजातियां इस पूरे इलाके में घूमती रहती हैं।

जब रूपर्ट और कार्तिक इस हिमाच्‍छादित गांव में पहुंचे तो वह उस गांव में रोशनी का आखिरी 'दिन' था, यानी उसके बाद इस पूरे क्षेत्र में एक लंबी रात का सिलसिला शुरू होने जा रहा था। ये दोनों वैज्ञानिक एक हट में ठहरने वाले थे जो एक बूढ़ी औरत का घर था। इनका ट्रिप अगले दो महीने तक का था लेकिन हट पहुंचने पर इस बूढ़ी औरत ने उन्‍हें बताया कि उसने उनके लिए छह महीने का राशन रखवा दिया है और वह खुद उसी शाम वहां से निकलने वाली है। हालांकि ये दोनों वैज्ञानिक आसपास के मंज़र से थोड़े हैरान ज़रूर थे, लेकिन उन्‍होंने तय कर लिया था कि वे किसी भी अनहोनी से निपटेंगे।

उस बूढ़ी औरत के जाने के बाद जो घटा उसकी कल्‍पना तो इन दोनों ने सपने में भी नहीं की थी। कुछ ही घंटों बाद हट को अजीबोगरीब जीव-जंतुओं ने घेर लिया था| इन दोनों वैज्ञानिकों ने अपने किसी अन्‍य एक्‍सपीडिशन में ऐसे जंतु पहले कभी नहीं देखे थे। हालात उस वक्‍़त और बिगड़ गयी जब ये विचित्र किस्‍म के जीव हट में घुस आए| अब इन दोनों के पास वहां से भाग निकलने और पड़ोसी क्रिस्‍टोफर के पास जाने के सिवाय कोई चारा नहीं बचा था।

कौन थे ये अजीबोगरीब जंतु जो अंधेरा घिरते ही हट के बाहर आ पहुंचे थे? पड़ोसी के घर जब वह भाग कर जा रहे थे तो कुल्‍हाड़ी पकड़े खड़ा विशालकाय व्‍यक्ति कौन था? आखिरकार इन दोनों वैज्ञानिकों ने किस प्रकार मदद के लिए अपने अमरीकी बॉस से संपर्क साधा? इन तमाम रहस्‍यों पर से पर्दा उठाने के लिए आपको नुआंबी गांव की भयावह तस्‍वीर दिखाने वाली कहानी खुद कहानीकार सुधांश राय की जुबानी सुननी होगी। इस कहानी के दो भाग पहले ही जारी किए जा चुके हैं, और तीसरे भाग में डिटेक्टिव बूमराह हमारे उन दो किरदारों की सहायता के लिए आ रहे हैं जो अंटार्टिका के बर्फानी महाद्वीप में एक भयावह परिस्थिति में फंस चुके हैं।

पूरी कहानी सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: हॉरर कॉमेडी प्रोजेक्ट 200 करोड़ पार करने के नजदीक!

कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पांचवें दिन हल्की सी गिरावट वाला कलेक्शन करते हुए अपना दबदबा बनाए रखा है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनीस बज्मी के

Wednesday, November 06, 2024
नवनीत उर्फ जीत ने 'दीवानियत' में अपने किरदार से कनेक्शन के बारे में की बात!

स्टार प्लस ने दर्शकों को आकर्षित करने वाली भावनात्मक कहानियों के लिए एक विशिष्ट पहचान बनाई है। यह चैनल अपने बेहतरीन शोज के लिए पॉपुलर है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों को नई सोच के

Tuesday, November 05, 2024
'आई वांट टू टॉक' ट्रेलर: अभिषेक मोटे पेट को लेकर समाज से लड़ते आए नजर!

शूजित सरकार द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का हाल ही में मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ किया है| ट्रेलर वीडियो में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं । इस बार उन्हें पहले

Tuesday, November 05, 2024
फिल्म 'बेबी जॉन' का हाई ऑक्टेन एक्शन टीज़र कट आउट!

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का आखिरकार टीजर कट रिलीज हो गया है और यह वह सब कुछ है जिसकी प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे। कलीज़ द्वारा निर्देशित बेबी जॉन एक रोमांचक मसाला पारिवारिक मनोरंजक

Tuesday, November 05, 2024
प्यार, दोस्ती और दुश्मनी की दिलचस्प कहानी है स्टार प्लस न्यू शो 'दीवानियत'!

स्टार प्लस ने आकर्षक और भावनात्मक कहानियों के लिए एक शानदार पहचान बनाई है, जो दर्शकों को हमेशा भाती हैं। यह चैनल अपने शानदार शोज के लिए जाना जाता है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों

Monday, November 04, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT