Bollywood News


मीरा चोपड़ा के पिता से दिल्ली में हुई लूटपाट!

मीरा चोपड़ा के पिता से दिल्ली में हुई लूटपाट!
देश में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉक'डाउन की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहाँ ज़्यादातर लोग अपनी जान के करान अपने - अपने घरों में रहना ठीक समझ रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ शैतानी तत्त्व और चोर उचक्के आज कल पहले से ज्यादा हरकत में आ गए हैं और इससे लूटपाट और डकैती के मामले बढ़ गए हैं. इसी का शिकार हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा के पिता हो गए.

प्रियंका की बहन मीरा चोपड़ा जो की पिछले साल ही अजय बहल की क्रिटिकल क्लेम पाने वाली ड्रामा फिल्म 'सेक्शन 375' में नज़र आई थी कल दिल्ली में उनके पिता सुदेश चोपड़ा के साथ लूटपाट की गयी. मीरा के अनुसार उनके पिता दिल्ली की पुलिस कॉलोनी में सैर कर रहे थे जब 2 बदमाश उनके पास आये और चाक़ू की नोंक पे उनका फ़ोन छिन कर ले गए. मीरा ने ट्वीट कर इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस के एक्शन लेने पर मीरा ने दिल्ली पुलिस का धन्यवाद किया.



फ़िल्मी परदे पर मीरा की आगामी फिल्म होगी शैलेश वर्मा की 'नास्तिक' जिसमे वे अर्जुन रामपाल के साथ नज़र आएंगी. फिल्म के निर्माता हैं कृष चौधरी और अर्जुन रामपाल और फिलहाल कोरोना वायरस के करान इस फिल्म का इस साल रिलीज़ होना मुश्किल है. इसके अलावा मीरा एक 'तेलुगु' फिल्म मोगाली पुव्वु में भी दिखेंगी जो फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है.

End of content

No more pages to load