Bollywood News


क्यूँ उड़ गयी है नोरा फतेही की रातों की नींद, विडियो साझा कर बताया

क्यूँ उड़ गयी है नोरा फतेही की रातों की नींद, विडियो साझा कर बताया
इस समय जहाँ लोग अपने घरो पर रहने के कारण जी भर कर सो रहे हैं चाहे दिन हो या रात वहीँ कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी नींद लॉकडाउन ने उड़ा के रख दी है. कुछ इसलिए नहीं सो पा रहे की दिन राट फ़ोन या लैपटॉप पर कुछ ने देखते ही रहते हैं तो कुछ इसलिए नहीं सो पा रहे क्यूंकि देश के साथ उनकी नींद पर भी लॉकडाउन लग गया है. जी हाँ, यही हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही का जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी आप बीती मजेदार अंदाज़ में बयान की.

नोरा ने इन्स्टाग्राम पर एक टिकटोक विडियो साझा किया जिसमे वे सोने की कोशिश करती दिख रही हैं लेकिन जब भी वे ऐसा करती हैं तब - तब इनसोम्निया आ कर उनकी नींद को भगा देता है. मजेदार चीज़ ये है की विडियो में इनसोम्निया का किरदार भी खुद ने ही निभाया है और वे काफी क्यूट भी लग रही हैं. बता दें की इनसोम्निया नींद न आने की बिमारी होती है. नोरा ने विडियो का कैप्शन में लिखा 'मैं जब भी सोने की कोशिश करती हूँ इनसोम्निया मुझे सोने नही देता, किसी और भी ये दिक्कत है क्या". देखिये -



फ़िल्मी परदे पर नोरा हमें आखिरी बार रेमो डीसूज़ा की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नज़र आई थी जो की बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल करने में असफल रही. उनकी अगली फिल्म में अभिषेक दुधैय्या की वॉर-ड्रामा "भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया" जिसमे वे अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, शरद केलकर, प्रनिता सुभाष और भी कई कलाकारों से साथ दिखेंगी. ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

End of content

No more pages to load