2018 में रिलीज़ हुई प्रशांत नील की पीरियड-एक्शन फिल्म केजीऍफ़ देशभर में फैन्स को बहुत पसंद आई थी और अब हर फैन्स दिल थाम कर इसके सीक्वल के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहा है जो कोरोना वायरस के कारण कुछ आगे बढ़ गया है. ये फिल्म रिलीज़ तो सिनेमाघरों में ही होगी लेकिन अभी से इसके डिजिटल राइट्स के लिए जंग शुरू हो गयी है और खबर है की अमेज़न प्राइम द्वारा फिल्म के सभी भाषाओँ के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए 55 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है.
जी हाँ, केजीऍफ़ 2018 की सबसे बड़ी कन्नड़ हिट्स में से एक थी जिसने यश को सुपरस्टार बना दिया और इसके सीक्वल में अब संजय दत्त को विलन 'अधीरा' ले रूप में देखने के लिए फैन्स और भी ज्यादा उत्सुक हैं. ऐसे में फिल्म की डिमांड को देखते हुए हर डिजिटल प्लेटफॉर्म इसे अपने लिए खरीदना चाहता है. देखना यह है की इस मुकाबले में आखिर जीत किसकी होती है.
बता दें की केजीएफ 2 का निर्देशन प्रशांत नील द्वारा किया गया है और इस फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, बालकृष्ण, अनंत नाग, मालविका अविनाश, सरन शक्ति, अच्युत कुमार, वशिष्ठ सिंह,अर्चना जोइस, रामचंद्र राजू, अविनाश, सुरेश, टी.एस. नाग्भारण और राव रमेश नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं विजय किरुगंडूर और ये इस साल 23 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.