नेटफ्लिक्स के इस साल के आगामी शोज़ का लाइनअप बेहद दिलचस्प है और कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से फैन्स हर एक शो का पहले से ज्यादा बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स की आगामी हॉरर सीरीज़ 'बेताल' का पहला पोस्टर जारी किया था जो की फैन्स को काफी पसंद आया था और इसके बाद इंतज़ार था इसके ट्रेलर का जो की आखिर रिलीज़ हो गया है.
बेताल कहानी है एक आर्मी ऑफिसर 'सिरोही' (विनीत कुमार सिंह) की जिसे उसकी कमांडोस की टीम के साथ एक हाईवे बनाने में मदद करने के लिए कांपा का जंगलों में बुलाया जाता है. सिरोही और उसकी टीम इस प्रोजेक्ट को बंद करने की गाँववालों की चेतावनियों को नज़र अंदाज़ कर देती है और अनजाने में एक शैतानी श्राप को जागृत कर देती है. इसके बाद जो होता है वो उनकी रूह तक को कंपा कर रख देता है. देखिये ट्रेलर -
बेताल को लिखा है पैट्रिक ग्रैहम ने और निर्देशन किया है पैट्रिक ग्रैहम व निखिल महाजन ने. इस वेब सीरीज में विनीत कुमार सिंह, अहाना कुमरा, जीतेन्द्र जोशी, सिद्धार्थ मेनन, मंजिरी पुपाला और सुचित्रा पिल्लई भी नज़र आएँगे. बेताल के हॉरर-थ्रिलर सीरीज़ है जिसके निर्माता हैं बलमहाउस और शाहरुख़ खान की रेड चिल्लीज़ एंटरटेनमेंट. ये सीरीज़ आपको 24 मई से नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी.
बेताल ट्रेलर: रूह तक को कंपा कर रख देता है ये बेताल!
Friday, May 08, 2020 15:33 IST


