विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' अब होगी सीधा डिजिटली रिलीज़!

Saturday, May 09, 2020 15:15 IST
By Santa Banta News Network
दुनिया को उथल - पुथल कर के रख देने वाली कोरोना वायरस महामारी के कारण ज़्यादातर चीज़ें अब पहले जैसी नहीं रही है, सिनेमाघर लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े हैं और ऐसे में लोगों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को ही एंटरटेनमेंट का अकेला साधन मान लिया है जिसके कारण कई बॉलीवुड निर्माता भी अपनी आगामी फिल्मों को सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज़ करने का विचार कर रहे है. इन्ही फिल्मों में अब विद्या बालन की आगामी बायोग्राफिकल ड्रामा 'शकुंतला देवी' भी शामिल हो गयी है.

अनु मेनन के निर्देशन में बनी 'शकुंतला देवी' ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से मशहूर स्वर्गीय भारतीय गणितज्ञ शकुंतला देवी जी के जीवन पर आधारित होगी जिसमे विद्या बालन हमें शकुंतला देवी जी के किरदार में नज़र आएंगी. पिछले साल ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और मोशन पोस्टर जारी किया गया था जिसे देखने के बाद फैन्स इस फिल्म के लिए काफी उत्सुक थे. ये फिल्म 8 मई को रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से ये फिलहाल मुमकिन नहीं है इसीलिए अब निर्माताओं ने इसे अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ करने का फैसला किया है.

खबर है की इस फिल्म के निर्माताओं की अमेज़न प्राइम के साथ डील फाइनल हो गयी है और जल्द ही इसकी रिलीज़ को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी. फैन्स इस खबर से काफी खुश हैं और लॉकडाउन में बढ़ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के ट्रैफिक को देखते हुए फिल्म को अच्छे - खासे व्यूज मिलने की उम्मीद भी है. शकुंतला देवी में विद्या बालन के साथ जीशु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा, अमित साध और स्पंदन चतुर्वेदी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे.
आसिम, रजत, रुबीना और अभिषेक मल्हान अमेज़न एमएक्स प्लेयर के बैटलग्राउंड में लास्ट राउंड के लिए रेडी!

युद्ध का मैदान तैयार है, और योद्धा आ चुके हैं| अमेज़न एमएक्स प्लेयर की नवीनतम पेशकश बैटलग्राउंड पर शिखर धवन के

Tuesday, April 01, 2025
सौरब बेदी का फिटनेस मंत्र 'मुझे ऋतिक रोशन सर जैसी बॉडी चाहिए'!

टेलीविज़न के दिल की धड़कन सोराब बेदी, जिन्होंने पहली बार चांद जलने लगा में अपनी उल्लेखनीय शुरुआत से दर्शकों को

Tuesday, April 01, 2025
स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' के सचिन उर्फ कंवर ढिल्लों ने किए बड़े खुलासे, आने वाले ट्विस्ट के बारे में की खुलकर बात!

स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' के लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस को पूरी तरह से चौंका दिया है! जब दर्शकों को लगने लगा था कि सचिन

Tuesday, April 01, 2025
पलक तिवारी ने एक मजेदार जिम मोमेंट में खुद को 'सबसे भारी भारोत्तोलक' घोषित किया!

बॉलीवुड अभिनेत्री पलक तिवारी ने हाल ही में प्रशंसकों को हंसाया, जब उन्होंने जिम में एक किलोग्राम के छोटे डंबल के साथ

Monday, March 31, 2025
अमेज़न एमएक्स प्लेयर की फर्स्ट कॉपी टीम के कलाकारों ने रमज़ान के दौरान मोहम्मद अली रोड को रोशन किया!

रमज़ान का पवित्र महीना एकजुटता, जश्न और ज़ाहिर सी बात है कि लजीज व्यंजनों का पर्याय है। इस जश्न में शामिल होकर

Monday, March 31, 2025