Bollywood News


दिशा पाटनी ने बॉयफ्रेंड्स को लेकर तोड़ी चुप्पी, वायरल हुआ विडियो!

अभी हालात कुछ ऐसे हैं की हर कोई अपने घरों पर ही कैद हो कर रहने को मजबूर है और न जाने कब तक इसी तरह रहना पड़े क्यूंकि कोरोना व लॉकडाउन दोनों ही लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इनका अंत निकट नज़र नहीं आ रहा. ऐसे में आम आदमी से लेकर फ़िल्मी सितारे सभी खुद को एंटरटेन करने के लिए इन्टरनेट और टिकटोक जैसी एप्स का सहारा ले रहे हैं. हाल ही में दिशा पाटनी ने भी एक टिकटोक विडियो बनाया है जिसमे वे बॉयफ्रेंड्स को लेकर बात करती नज़र आई और ये विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये विडियो दिशा ने एक हॉलीवुड फिल्म के डायलॉग पर बनाया है जिसमे में लिप सिंक करके कहती दिख रही हैं "मैं सच में सिर्फ एक ही बॉयफ्रेंड चाहती हूँ लेकिन अगर भगवान् मुझे 4 बॉयफ्रेंड देना चाहता है तो मैं कौन होती हूँ मना करने वाली". विडियो काफी मज़ेदार है और इसमें दिशा के एक्सप्रेशन भी बेहद कमाल के हैं जो फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं. देखिये -

View this post on Instagram

🤪

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on



फ़िल्मी परदे पर दिशा की आखिरी फिल्म थी मोहित सूरी की 'मलंग' जिसमे वे आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुनाल खेमू के साथ दिखी थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. दिशा की आगामी फिल्म है प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही एक्शन-थ्रिलर 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' जिसमे वे 'भारत' के बाद फिर से सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. राधे 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी थी मगर लॉकडाउन के कारण अब ये फिल्म आगे खिसक गयी है और इसे फिलहाल डिजिटली रिलीज़ करने की भी अफवाहें सामने आ रही हैं.

End of content

No more pages to load