इस लॉकडाउन के वजह से हर कोई अपने अपने घरों में ही है , लेकिन कुछ खुश नसीब है जो की अपने परिवार और अपनी माँ के साथ है तो कुछ ऐसे भी लोग है , जो लॉकडाउन के चलते माँ से दूर है और मिल नही पाने का दर्द उनके दिल मे है । अभिनेता मनीष पॉल हर साल मदर्स डे माँ के साथ मनाते है । मनीष मुंबई में है और उनके माता- पिता दिल्ली में है, वे दोनों को बहुत याद कर रहे है , वे मदर्स डे पर कई बार दिल्ली गए है , जब जा नही पाते तब वे फूल मिठाई भेज कर विश किया करते थे , लेकिन महामारी के चलते कुछ संभव नही है । इसीलिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है । मनीष ने सिंगर राघव सचर के साथ फ़िल्म "तारे जमीन पर" का 'मेरी माँ' यह गाना गाया है और माँ को समर्पित किया है । उन्होंने यह गाना अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और मनीष ने लिखा है " यह स्पेशल गाना है और मेरी माँ भी स्पेशल है । मेरा गाना हमेशा से माँ को पसंद है । वे जब भी कहती है मिकी गाना सुनादे और में बस शुरू हो जाता हूं, फिर वह घर हो, कोई पार्टी हो या मार्केट के बीचों बीच, तो आज उनके लिए गाना बनता है । यह जो भी कॉन्फिडेंस है उनके वजह से और में धन्यवाद कहता हूं ।आशा करता हु लॉकडाउन खत्म हो और में आपसे जल्द ही मिलूंगा । मुझे बहुत कुछ कहना है पर तुझे सब है पता मेरी माँ ।
इस लॉकडाउन में जहां दुनिया इस महामारी की स्थिति से पीड़ित है इस संकट के समय मे मनीष ने अपने स्टाफ की देखभाल करने से लेकर दान देने और जागरूकता पैदा करने तक उन्होंने हर संभव मदत की है। फ़िलहाल मनीष घर पर है और " क्या बोलती पब्लिक शो की मेजबानी कर रहे हैं, यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है।