Bollywood News


नुश्रत भरुचा ने बताया स्ट्रेंजर को किया है किस, माँ ने दिया ऐसा रिएक्शन

नुश्रत भरुचा ने बताया स्ट्रेंजर को किया है किस, माँ ने दिया ऐसा रिएक्शन
कुछ लोग हैं जो लॉकडाउन में घर पर रह कर बोर हो चुके हैं और किसी तरह रो-गा कर समय निकाल रहे हैं. वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ बीत रहे इस समय को भरपूर आनंद ले रहे हैं और एकदम मज़े में हैं. बीते दिन मदर्स डे पर हर बॉलीवुड सितारा अपनी मां को सोशल मीडिया पर विश करता नज़र आया मगर अभिनेत्री नुश्रत भरुचा ने इस दिन कुछ हटके किया जो की उनके फैन्स को भी बहुत पसंद आ रहा है.

दरअसल नुश्रत ने इस दिन इन्स्टाग्राम पर अपनी माँ के साथ एक साइलेंट क्विज खेलते हुए विडियो अपलोड किया है जिसमे एक - एक करके दोनों से कुछ मजेदार सवाल किये जाते हैं और जवाब हाँ होने पर हाथ की एक ऊँगली नीचे करनी होती है. ऐसे ही जब नुश्रत से पुछा जाता है की क्या उन्होंने कभी किसी अजनबी को किस किया है तो वे शर्माते हुए मुस्कुराती हैं और एक ऊँगली नीचे करती हैं जिसपर उनकी माँ का रिएक्शन देखने लायक है. विडियो काफी मज़ेदार है और नुश्रत और उनकी माँ की बिना शब्दों की केमिस्ट्री इसे और भी दिलचस्प बनाती हैं. देखिये -



फ़िल्मी परदे पर नुश्रत की आगामी फिल्म है हंसल मेहता की सामाजिक-कॉमेडी 'छलांग'. नुश्रत इस फिल्म में पहली बार राजकुमार राव के साथ स्क्रीन साझा करती दिखेंगी और साथ ही सौरभ शुक्ला व मोहम्मद ज़ीशान अयूब भी अहम किरदारों में नज़र आएँगे. छलांग के निर्माता हैं अजय देवगन, लव रंजन, अंकुर गर्ग और भूषण कुमार. फिल्म की रिलीज़ डेट 12 जून है मगर हालात देखते हुए इसका आगे बढ़ना संभव है.

End of content

No more pages to load