बॉलीवुड के बादशाह शहरुख खान ने अपनी आखिरी फिल्म ज़ीरो की नाकामयाबी के बाद से कोई नयी फिल्म साइन नहीं की है. उनके फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं की जब शाहरुख़ अपनी अगली फिल्म का ऐलान करेंगे और उन्हें खुशखबरी मिलेगी. पिछले कुछ महीनों से ये चर्चा चल रही है की शाहरुख़ की आगामी फिल्म के निर्देशक कोई और नहीं बल्कि भारत के सबसे कामयाब निर्देशकों में से एक राजकुमार हिरानी होंगे जिसके साथ काम करने के लिए आखिरकार शाहरुख़ ने हाँ कर दी है और अब कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट आ गया है.
हालांकि इस फिल्म को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है मगर हाल ही में इससे जुडी ये खबर आ रही है की हिरानी इस फिल्म में शाहरुख़ और सलमान खान को एक साथ लाने की तैयारी कर रहे हैं. इस खबर से शाहरुख़ और सलमान दोनों के फैन्स में काफी उत्सुकता है मगर ये साफ़ नहीं है की फिल्म में सलमान केमियो रोल में होंगे या लीड रोल में. दूसरी तरफ बात ये भी है की शाहरुख़ ने हिरानी से साफ़ कहा है की इस फिल्म में वे सोलो लीड होंगे और इसीलिए हिरानी ने शाहरुख़ को एक स्क्रिप्ट का ऑफर और दिया है.
अब देखना ये है की कहानी में आगे क्या टट्विस्ट आता है और शाहरुख़ आखिर हिरानी की कौन सी फिल्म में नज़र आते हैं या दोनों में ही? खैर ये तो समय ही बताएगा. फिलहाल हिरानी इस फिल्म की कहानी लिखने में व्यस्त हैं और ज्यादा जानकारी के लिए हमें थोडा और इंतज़ार करना होगा. शारुख फ़िल्मी परदे पर आखिरी बार आनंद राय की ज़ीरो में कैटरिना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ दिखे थे जो की बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी. तब से उनके एटली, राज एंड डीके और राजकुमार हिरानी संग काम करने को लेकर चर्चे जारी हैं.
शाहरुख़ - सलमान को साथ लाना चाहते हैं राजकुमार हिरानी?
Monday, May 11, 2020 15:08 IST


