Bollywood News


सलमान और जैकलीन के नए गाने 'तेरे बिना' का टीज़र जारी, इस दिन होगा रिलीज़

सलमान और जैकलीन के नए गाने 'तेरे बिना' का टीज़र जारी, इस दिन होगा रिलीज़
चाहे कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण पूरा बॉलीवुड थम के रह गया हो और हर प्रोजेक्ट की शूटिंग रुक गयी हो मगर कुछ सितारे हैं जिन्होंने ठान लिया है द शो मस्ट गो ऑन. जी, बात हो रही है बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जो की लॉकडाउन की शुरुआत से ही अपने पनवेल फार्महाउस पर रह रहे हैं. बीते शनिवार ही सलमान ने सोशल मीडिया के ज़रिये ये बताया था की वे जल्द ही नया विडियो सॉन्ग 'तेरे बिना' लेकर आने वाले हैं जिसका आखिर टीज़र जारी हो गया है.

30 सेकंड के इस टीज़र में हमें सलमान खान और जैकलीन फेर्नानडेज़ एक साथ कुछ रोमांटिक पल बिताते हुए नज़र आते हैं और साथ में दोनों काफी क्यूट भी लग रहे हैं. गाने का संगीत और जो बोल सुनाई देते हैं वे भी काफी खूबसूरत हैं. इस गाने की ज़्यादातर शूटिंग सलमान के फ़ार्महाउस पर ही की गयी है जिसकी जहाल्क भी काफी सुन्दर है. देखिये टीज़र -



बता दें की सलमान खान ने तेरे बिना को गाने के साथ - साथ इसका विडियो भी डायरेक्ट किया है. गाने के बोल लिखे हैं शब्बिर अहमद ने व संगीत दिया है अजय भाटिया ने और इसका पूरा विडियो कल यानी 12 मई को रिलीज़ होगा. बात करें सलमान के आगामी प्रोजेक्ट्स की तो प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही उनकी अगली एक्शन फिल्म 'राधे' की कुछ शूटिंग लॉकडाउन के कारण पूरी नहीं हो पायी जिस वजह से यह 22 मई को रिलीज़ नहीं हो पाएगी. हालात सामान्य होने के बाद ही फिल्म ही नयी रिलीज़ डेट का ऐलान किया जाएगा.

End of content

No more pages to load