सलमान खान फिलहाल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तकियाकलाम 'द शो मस्ट गो ऑन' पर पूरी तरह से खरे उतर रहे हैं और अपने फैन्स को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही सलमान ने कोरोना वायरस से कड़ी हुई संकट की इस घडी में लोगों को उम्मीद देने के लिए अपना गाना 'प्यार करो ना' रिलीज़ किया था जिसे काफी सराहा गया था. अब भाईजान ने अपना अगला रोमांटिक ट्रैक भी रिलीज़ कर दिया है.
गाने का टाइटल है 'तेरे बिना' जिसमे सलमान और जैकलीन की प्यार भरी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले ही गाने का टीज़र जारी हुआ था और पूरा विडियो जारी हो गया है जिसमे सलमान खान और जैकलीन फ़र्नानडेज़ एक कपल के रूप में नज़र आ रहे हैं. दोनों एक साथ काफी क्यूट दिख रहे हैं और इनकी कहानी भी काफी क्यूट है और जो चीज़ सबसे ज्यादा दिल को छूती है वो है इनकी प्रेम कहानी का अंत जो आपको ज़रूर इमोशनल कर देगा. देखिये विडियो -
तेरे बिना का विडियो पूरी तरह सलमान के पनवेल फार्महाउस प्रॉपर्टी पर फिल्माया गया है जो की इसके विडियो को और भी खूबसूरत बनाता है. गाने को गाने के साथ डायरेक्ट भी खुद सलमान खान ने ही किया है व लिखा है शब्बिर अहमद ने, कंपोज़ किया है अजय भाटिया ने और संगीत दिया है आदित्य देव ने. फ़िल्मी परदे पर सलमान की आगामी फिल्म प्रभु देवा की 'राधे' जिसमे वे दिशा पाटनी के साथ नज़र आएँगे. ये फिल्म 22 मई को रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस के कारण आगे बढ़ गयी है.
'तेरे बिना' ट्रैक: दिखी सलमान व जैकलीन की खूबसूरत रोमांटिक केमिस्ट्री
Tuesday, May 12, 2020 16:01 IST


